सीएचसी रानीवाड़ा लाये गये 77 मरीजों को उपचार कर किया गया डिस्चार्ज- JALORE NEWS
![]() |
Medical-team-reached-the-spot-on-the-information-of-food-poisoning |
चिकित्सा टीम ने फूड पॉइजनिंग की सूचना पर मौके पर पहुंच किया उपचार - Medical team reached the spot on the information of food poisoning
जालौर ( 24 जुन 2022 ) रानीवाड़ा तहसील के सूरजवाड़ा गांव में निकमाराम पुरोहित के पुत्र की शादी में प्रीतिभोज में फूट पॉइजनिंग होने से करीब 150 व्यक्तियों को पेट खराब व उल्टी होने की शिकायत की सूचना प्राप्त होने पर चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर लोगों की प्राथमिक स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया तथा सीएचसी रानीवाड़ा में लाये गये 77 मरीजों का उपचार कर रात्रि में उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा तहसील के सूरजवाड़ा ग्राम में 22 जून को आयोजित शादी समारोह के प्रीतिभोज में दोपहर को फूड पॉइजनिंग की शिकायत प्राप्त होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीवाड़ा के प्रभारी बाबूलाल पुरोहित द्वारा मालवाड़ा पीएचसी से मेडिकल टीम को सूरजवाड़ा गांव भेजा गया जहाँ पर टीम ने मौके पर पहुंँचकर पीड़ित लोगों की प्राथमिक स्क्रीनिंग कर उनका उपचार किया गया। इस दौरान 77 लोगों को रानीवाड़ा सीएचसी में उपचार के लिए लाया गया जिनका उपचार करने के उपरान्त रात्रि 11 बजे तक सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में गंभीर लक्षणों वाले किसी मरीज की सूचना प्राप्त नहीं हुई है तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री का सैंपल लिया जाकर जांच के लिए प्रयोगशाला जोधपुर भेजा जा चुका है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें