एनीमिया की जांच के लिए 27 जून से 17 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान - JALORE NEWS
![]() |
Special-campaign-will-run-from-June-27-to-July-17-to-check-anemia |
एनीमिया की जांच के लिए 27 जून से 17 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान - JALORE NEWS
जालौर ( 24 जुन 2022 ) एनीमिया की जांच के लिए 27 जून से 17 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान - JALORE NEWSजिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत 27 जून से 17 जुलाई तक एनीमिया की जांच के लिए विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस.देवल ने बताया कि अभियान के तहत 6 माह से 19 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं तथा 19 वर्ष से अधिक आयु की समस्त महिलाओं की एनीमिया की जांच की जायेगी साथ ही समस्त गर्भवती महिलाओं की एच.बी. की जांच तथा चिकित्सक द्वारा परामर्श तथा पीएमएसएमए पोर्टल के माध्यम से रिपोर्टिंग की जायेगी।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उक्त कार्य के लिए उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम व जिला आशा समन्वयक सह नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंरगे वही समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक स्तर के नोडल अधिकारी होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें