रावणा राजपूत समाज सियाणा का वार्षिकोत्सव सोमवार को सभा भवन सियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
![]() |
Annual-festival-of-Ravana-Rajput-society-was-celebrated-with-great-pomp |
रावणा राजपूत समाज सियाणा का वार्षिकोत्सव सोमवार को सभा भवन सियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया गया - JALORE NEWS
पत्रकार सुरेशकुमार दादालिया
सियाणा ( 14 जुन 2022 ) रावणा राजपूत सभा के अध्यक्ष मानसिंह चौहान ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ साधु अनोपस्वामी महाराज के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। तथा शाम को मेले के लाभार्थी मोहन सिंह s/o वरद सिंह चौहान की तरफ से भोजन प्रसादी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर रावणा राजपूत जिला युवा अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया एडवोकेट, महासभा के महामंत्री महेंद्र सिंह नारणावास, जालोर युवा तहसील अध्यक्ष मनोहर सिंह बैरठ, महावीर सिंह बाहरठ, कालू सिंह रोडला ,जितेंद्र सिंह सोलंकी आदि समाज के पदाधिकारीयो ने भाग लिया ।
जिला युवा अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया एडवोकेट व महेंद्र सिंह ने समाज संगठन व शिक्षा पर बल दिया। राजेंद्र सिंह अध्यापक ने वर्तमान में नारी शक्ति के सशक्तिकरण व नारी शिक्षा पर बल दिया । नारी शक्ति के तौर पर सुश्री भूमिका चौहान व मुस्कान कंवर ने अपने विचार व्यक्त किये ।
इस मौके पर समाज के समाज बंधु नारायण सिंह चौहान,विक्रम सिंह परमार, मसर सिंह चौहान, कान सिंह परमार, हरि सिंह सोलंकी, मांगू सिंह भाटी,कस्तूर सिंह परमार, करण सिंह चौहान,भवर सिंह चौहान,खुशाल सिंह , हरि सिंह चौहान, परबत सिंह चौहान, शैतान सिंह परमार, देवेंद्र सिंह , भोम सिंह परिहार,छोटू सिंह चौहान, प्रताप सिंह सोलंकी मौजूद थे। समाज के अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने समस्त समाज बंधुओं का सफलतम आयोजन के लिये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। एवं कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह चौहान ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें