शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए मेडिकल फर्मों का निरीक्षण कर लिए नमूने - JALORE NEWS
![]() |
Samples-for-inspection-of-medical-firms-taken-under-the-war-campaign-for-the-pure |
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए मेडिकल फर्मों का निरीक्षण कर लिए नमूने - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सांचौर में मेडिकल फर्मों का निरीक्षण कर औषधियों के कुल 8 नमूने लिए गए तथा 61 हजार रूपये की औषधियों को जब्त करने के साथ ही 9 हजार रूपये की राशि की औषधियों को फ्रीज किया गया।
अभियान के तहत औषधि नियंत्रण अधिकारी सायरा बानू ने सांचौर स्थित फर्म गणपति मेडिकल एजेंसी व विनायक इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर दोनों फर्मों से 4-4 नमूने सहित कुल 8 नमूने लिए गए साथ ही 61 हजार रूपये की औषधियों को जब्त करने के साथ ही 9 हजार रूपये की राशि की औषधियों को फ्रीज किया गया।
इसी प्रकार सांचौर स्थित बिना लाईसेंस वाली फर्म से पशुओं के दूध निकालने में काम आने वाली प्रतिबंधित औषधि इंजेक्शन ऑक्सीटोसीन की लगभग 60 हजार रूपये की मात्रा को जब्त किया गया तथा तीन विभिन्न डोजेज फॉर्म के नमूने लिए गए साथ ही आईपीसी व पशु क्रूरता एक्ट की विभिन्न धाराओं में पुलिस थाना सांचौर में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें