रणछोड़ नगर में अतिक्रमण हटवाकर सरकारी रास्ते को खुलवाया - JALORE NEWS
![]() |
The-government-road-was-opened-by-removing-encroachment-in-Ranchod-Nagar. |
रणछोड़ नगर में अतिक्रमण हटवाकर सरकारी रास्ते को खुलवाया - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार रणछोड़ नगर जालोर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर बंद पड़े सरकारी रास्ते को खुलवाया गया।
संपर्क पोर्टल पर रणछोड़ नगर के खसरा नंबर 3180 गैर मुमकित सरकारी रास्ते पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर बंद किये गये रास्ते को खुलवाने से संबंधित प्राप्त शिकायत का निस्तारण करने के लिए जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, नायब तहसीलदार पदमाराम, जालोर भू-अभिलेख निरीक्षक गेनाराम भूंगरिया, सियाणा भू-अभिलेख निरीक्षक तेजाराम बालोत, जालोर-सी पटवारी संजय मीणा व लेटा पटवारी वालाराम विश्नोई की संयुक्त टीम मय पुलिस जाप्ता द्वारा मंगलवार को कार्यवाही कर जेसीबी की सहायता से 2 वर्ष से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया गया जिससे आस-पास के निवासी खेतों के लिए आसानी से आवागमन कर सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें