प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत शिविर बुधवार को किसान भवन में - JALORE NEWS
![]() |
Camp-under-Prime-Ministet-s-Micro-Food-Enterprise-Upgradation-Scheme-on-Wednesday-at-Kisan-Bhawan |
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत शिविर बुधवार को किसान भवन में - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के किसान सभा भवन में 15 जून, बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें खाद्य इकाई लगाने वाले पात्र व्यक्तियों के आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सबमिट किये जायेंगे तथा योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी।
श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिसति जालोर के सचिव डॉ. पूरणसिंह जैतावत ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के तहत नई एवं पुरानी इकाईयों को स्थापित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा। योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण सहायता का प्रावधान है एवं मशीनरी संबंधित जानकारी जानकारी उपलब्ध करवार्ह जायेगी।
इस योजना का उद्देश्य खाद्य से संबंधित छोटी-छोटी इकाईयों को बढ़ावा देना है। योजना में आटा मिल, दाल मिल, प्रोसेसिंग यूनिट, दूध एवं खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाईयों के लिए अनुदान दिया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें