आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक करवाया जा रहा योगाभ्यास - JALORE NEWS
Yoga-practice-being-conducted-daily-from-7-am-to-8-am-in-Ayurveda-hospital |
आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक करवाया जा रहा योगाभ्यास - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) राज्य के आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा जिसके लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में 14 से 20 जून तक सामूहिक योगाभ्यास सप्ताह आयोजित कर प्रतिदिन प्रातः 7 से प्रातः 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया जा रहा है।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.के.श्रीवैष्णव ने बताया कि 21 जून को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ‘‘योगा फॉर ह्यूमीनिटी’’ थीम के साथ मनाया जायेगा जिसके तहत जिला आयुर्वेद चिकित्सालय सूरजपोल जालोर में 14 से 20 जून तक सामूहिक योगाभ्यास सप्ताह आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित योग चिकित्सक डॉ. अनीता वर्मा एवं डॉ. अश्विन रोहिल्ला द्वारा प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया जा रहा है। योग चिकित्सकों द्वारा योगाभ्यास के साथ स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जीवन में योग के साथ दिनचर्या, रात्रिचर्या व ऋतुचर्या की जानकारी दी जायेगी।
आयुर्वेद कार्यालय द्वारा जिले के समस्त ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं तथा 21 जून को योग कार्यक्रम के लिए ब्लॉक व ग्राम पंचायत प्रभारी के साथ योग प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें