जालोर में दलित सेंधाराम भील हत्या प्रकरण को लेकर प्रदर्शन किया सैकडों कि संख्या में जमाकर समाजबन्धूओं ने 26 जून तक का दिया अल्टीमेटम - JALORE NEWS
![]() |
By-collecting-hundreds-of-numbers-the-Samaj-brothers-gave-an-ultimatum-till-June-26 |
जालोर में दलित सेंधाराम भील हत्या प्रकरण को लेकर प्रदर्शन किया सैकडों कि संख्या में जमाकर समाजबन्धूओं ने 26 जून तक का दिया अल्टीमेटम - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जुन 2022 ) पिछले दिनों जालौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के डूंगरवा गांव में एक व्यक्ति की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर समाजबंधुओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। दिनभर प्रदर्शन करने के बाद शाम को पुलिस प्रशासन व जिला प्रमुख के आश्वासन के बाद समाजबंधु वापस लौटे।
समाजबंधुओं ने 26 जून तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस अवधि में कार्यवाही नहीं होती है तो आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। एफएसएल रिपोर्ट का है इंतजार बागोड़ा क्षेत्र के डूंगरवा में पिछले दिनों सैंधाराम भील की मौत हो गई थी। परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। इसमें 2 दिन धरना प्रदर्शन भी चला। पुलिस के आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार पर राजी हुए थे, लेकिन काफी दिन बीतने के बाद कार्रवाई नहीं होने को लेकर समाज बंधुओं में आक्रोश पैदा हो गया।
जिस पर रविवार को बागोड़ा से ही समाजबंधु पैदल रवाना हुए और सुबह जिला मुख्यालय पर पहुंच गए। जहां सुबह कलेक्ट्रेट के आगे बैठ कर प्रदर्शन कर और घेराव किया। दिनभर चले प्रदर्शन के बाद शाम को पुलिस प्रशासन व जिला प्रमुख राजेश राणा के आश्वासन के बाद समाजबंधु शांत हुए और वापस घर की ओर लौटे। जिला प्रमुख ने आश्वासन दिया कि एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 25 जून तक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। जिला प्रमुख ने कहा कि इस अवधि में पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो आगे के आंदोलन में वे खुद समाज बंधुओं के साथ खड़े रहेंगे। प्रदर्शन के दौरान डीएसपी हिम्मत चारण के नेतृत्व में कई थानाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
2 जून को डुंगरवा में हुई थी
दलित युवक की हत्या बागोड़ा थाना अंतर्गत डुंगरवा में गत 2 जून को सैंधाराम पुत्र जवाना राम भील की हत्या हुई थी । जिसके बाद मृतक के भाई ने तीन नामजद आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था । हत्या के बाद परिजनों ने चार दिन तक शव को रख कर प्रदर्शन किया था । शव का पोस्टमार्टम भी चार दिन तक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर नही किया जा सका था । हालांकि पुलिस व प्रशासन के जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन व समझाइश के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए थे ।
80 किमी पैदल चले सैकड़ों
ग्रामीण कार्यवाही की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण जिला मुख्यालय का घेराव के लिए पैदल ही कूच किया था । ग्रामीण बागोड़ा से रविवार शाम 6 बजे रवाना होकर सुबह 5 बजे तक जिला मुख्यालय पहुँच गए थे । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बिना रुके करीब 80 किमी की दूरी 11 घण्टे में तय कर ली । इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ।
इनका कहना है …
समाज बंधुओं ने समाज के व्यक्ति की मौत के मामले में उचित निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद निष्पक्ष रुप से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए पुलिस को हमने 25 जून का अल्टीमेटम दिया है।इस पर समाज बंधु भी मान गए हैं, हमें पुलिस पर भरोसा है कि वह निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।
राजेश राणा, जिला प्रमुख, जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें