भाजपा नगर मंडल ने बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
BJP Municipal Board submitted memorandum regarding power cut |
भाजपा नगर मंडल ने बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 20 जून 2022 ) भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग जालौर को विद्युत कटौती सहित कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर ने बताया कि भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम शत्रुघ्न शर्मा को बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बिजली समस्या के संबंध में बताया जिसमे
1. क्षेत्र में बिजली की अपर्याप्त आपूर्ती के कारण किसानो को समस्या का सामना करना पड रहा हैं , 4 घंटे से कम बिजली आपूर्ती हो रही हैं जिसमें बार - बार बिजली चली जाती हैं , ऐसी स्थिति में किसान पर्याप्त सिंचाई नहीं होने से फसलें जल रही हैं ।
2. बिजली मीटर की रीडींग लिए बिना ही बिजली के बिलों में उपयोग से अधिक राशि जोड कर बिल जनता को मिल रहा हैं , जिससे आमजन को आर्थिक एवं मानसिक प्रताडना मिल रही हैं ।
3. ट्रांसफार्मर , तार , मीटर एवं अन्य सामग्री समय पर उपलब्ध नहीं होने से किसान एवं आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही हैं ।
4 . किसानों को नए कृषि कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं , जिसके कारण उन्हें सिंचाई मशीनों से करनी पड़ रही हैं और इसके कारण उन पर आर्थिक दबाव भी बढ रहा हैं । उक्त बिंदुओं के अनुसार आपसे निवेदन हैं कि आप उक्त समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक एवं उचित कार्यवाही शिघ्र कर , जनता को राहत दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हरीश राणावत नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी जिला कोषाध्यक्ष व मंडल संयोजक महेंद्र मुणोत नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी घनश्याम देवासी नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश महावर पूर्व जिलामंत्री ओटाराम सोलंकी किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष मंगलाराम सांखला शक्ति केंद्र संयोजक एडवोकेट संजय बोराणा जितेंद्र माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें