गोदाम के नाम पर मोदरान मे बिक रही है शराब - JALORE NEWS
Liquor-shop-board-placed-on-the-warehouse |
गोदाम पर शराब की दुकान का लगाया बोर्ड , रोड के किनारे लगा तिरपाल ,परोसी जा रही है शराब - Liquor shop board placed on the warehouse, roadside tarpaulin, alcohol is being served
जालोर ( 20 जून 2022 ) जालोर जिले के मोदरान मे क्षेत्र के 68 जिनालय के समीप आबकारी विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर 10 किलोमीटर दूर स्थित शराब की दुकान के गोदाम की स्वीकृति दी है। अब गोदाम के पर शराब की दुकान का नाम लिखकर खुलेआम शराब बेच रहे है। इतना ही नहीं गोदाम के पास ही रोड किनारे तिरपाल लगा शराब परोसने की व्यवस्था भी की है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां देर रात तक शराब पीने वालों की जमघट रहती है। ऐसे में आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।
गौरतलब है कि बाकरा रोड स्थित शराब की दुकान का गोदाम आबकारी विभाग ने 10 किलोमीटर दूर स्थित मोदरा में 68 जिनालय के समीप स्वीकृति दी है। अब गोदाम पर शराब की दुकान का बोर्ड लगा दिया है। यहां पर महज गोदाम की स्वीकृति हुई है। लेकिन फ्रीज समेत शराब की व्यवस्था होने के कारण यहां से गुजरने वाले शराब पीने वाले लोगों की दिनभर भीड़ रहती है। शाम ढलते ही गोदाम के पास बने तिरपाल के नीचे बैठकर आराम से शराब का सेवन करते है। देर रात तक गोदाम खुला रखने से शराब पीने वालों की जमघट रहती है। खास बात यह है कि विभाग को पता होने के बावजूद विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है। ऐसे में आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है।
श
यहां नहीं बेच सकते है शराब
आबकारी विभाग की ओर से हाल ही में गोदाम की स्वीकृति दी है। ऐसे में गोदाम के अंदर सिर्फ शराब के कर्टन रख सकते है। लेकिन दुकान के रूप में संचालित नहीं कर सकते है। लेकिन यहां पर नियमों को ताक पर रखकर शराब की दुकान का बोर्ड लगाने के साथ ही शराब भी परोसी जा रही है। ऐसे में आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
सड़क दुर्घटना की आशंका
शराब की दुकान के गोदाम में देर रात तक शराब बेचने से यहां से गुजरने वाले वाहनचालक भी देर रात को वाहन को रोक कर शराब का सेवन करते है।
ऐसे में कई बार सड़क दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।
पहले ऐसे घटित हो चुकी है घटना
यहां पर शराब पीने के बाद रोड पर खड़े होकर राहगीरों को भी परेशान करते है। कई बार राहगीरों को रोककर गाली गलौच करने के साथ ही मारपीट का प्रयास भी करते है। इस रोड पर एक व्यक्ति परिवार सहित गुजर रहा था।
इस दौरान शराबियों ने वाहन को रोककर रुपए मांगे और धमकियां देने लगे। ऐसे में वाहनचालक परिवार सहित था। उसने शराबियों के चंगुल से बचकर वाहन को दौड़ाया। ऐसे में यहां पर लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
विभाग ने 10 किलोमीटर दूर गोदाम की दी स्वीकृति, दुकानदार खुलेआम बेच रहा है शराब
इनका कहना क्या है।
विभाग ने शराब की दुकान के गोदाम की स्वीकृति दी है। मैं फिलहाल बाहर हूं। आकर जांच करवाता हूं।
ललित, सीआई आबकारी विभाग जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें