मोदरान रेलवे परिचर में गंदगी व कचरे का लग रहा ढेर , रेल प्रशासन मौन - JALORE NEWS
Dirt-and-garbage-piled-up-in-Modran-railway-attendant-railway-administration-silent |
मोदरान रेलवे परिचर में गंदगी व कचरे का लग रहा ढेर , रेल प्रशासन मौन - JALORE NEWS
जालोर/ मोदरान ( 20 जून 2022 ) जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग के बीच एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन मोदरान आया हुआ है जहां पर प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होने के बावजूद रेलवे स्टेशन पर पिछले लम्बे समय से रेलवे परिचर मे साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से नही होने कि वजह से रेलवे परिचर मे गंदगी कचरे ढेर लग रहे है वही कटीली बबुल की झाडीया भी दिनों दिन बढ रही है जिससे रेलवे पार्किंग मे अंधेरे में शराबी लोग शराब का सेवन कर बीच रास्ते मे बोतले फैक देते है।
जानकारी के अनुसार मोदरान रेलवे स्टेशन के निशुल्क पार्किंग परिचर मे , पुराने रेलवे स्टेशन बिल्डिग के आसपास व रेलवे के मुख्य प्रवेश द्वार पर इन दिनों कटीली बबुल की झाडियो व कचरे के ढेर से आने जाने वाले रेल यात्रियों को भारी समस्या हो रही है। इन कटीली झाडीया व जर्जर क्वाटरों की आड मे शराबीयों व शौचालय पेशाब करने वालो का आतंक रहता है जिससे रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों व यहा आने दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
रेलवे परिचर मे नही हो रही है सफाई
मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्किंग एरीया मे तीन-चार पुराने जर्जर रेलवे क्वाटर खंडर की हालात मे पडे रहने पर यहां पर नशेडियो की अवैध गतिविधि होती रहती है और इन क्वाटरों की आड मे शराबी लोग शराब की बोतले खोलकर बीच राह मे फैक देने व खुले आम पेशाब करने से महिलाओं को देखने पर शर्ममदगी महसुस कर आने जाने वाले यात्रियों को आवागमन मे परेशानी होती है ।
रेलवे पार्किंग एरीया मे नही होती सफाई
मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्किंग एरीया मे पुराने समय मे बने मीटर गेज प्लेटफार्म की लोहे की जालीया बीच मे पार्किंग एरीया मे लगा देने से उनके पास पुरे बाजार का कुडा कचरा व गंदा पानी फैल रहा है। वही पास मे बबुल की झाडीया बढ रही है जहां पर पुरे दिन यात्री व बाजार के व्यापारी लोग पेशाब करते है व कचरा डालकर गंदगी करते रहते है ।
पार्किंग एरीया भी कम पड रहा है
रेलवे स्टेशन पर रात्रि मे कई ट्रेनों का आवागमन होने कि वजह से यहा पर सैकडो वाहनों की कतार लग जाती है और पार्किंग एरीया मे पुराने जर्जर रेलवे क्वाटरों व कटीली बबुल की झाडियो से यात्रियों को वाहन पार्किंग होने बाद बाहर आने जाने मे परेशानी होती हैं रेलवे स्टेशन पर पार्किंग एरीया को बढाया जाए तो यात्रियों को आवागमन में राहत होगी।
पार्किग एरिया मे रात्रि रहता है अंधेरा
यहा पर अधिकांश यात्री ट्रेनें अब रात्री आती है और पार्किंग एरीया मे मुख्य बाजार की तरफ, दिव्यांग रेम्प पर व रेलवे कॉलोनी मे आने जाने की स्टीट लाईटे खराब व बंद रहती हैं । यहा पर हाई मास्ट लाईट व एमरजैंसी लाईट की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकी रात्रि आने जाने यात्रियों को रेलवे परिचर में कोई भय व्याप न हो ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें