भाजपा ने प्रदेश की नकारा निकम्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
BJP-gave-a-memorandum-at-the-subdivision-level-against-the-ineffective-Congress-government-of-the-state |
भाजपा ने प्रदेश की नकारा निकम्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 15 जून 2022 ) भाजपा द्वारा पिछले 4 दिनों से भीनमाल में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के निर्देशन में जिले में टूटी सड़कों बिजली एवं पानी की आपूर्ति को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।उसी क्रम में सभी उपखंड स्तरों पर भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी महोदय को महामहीम राज्यपाल महोदय , राजस्थान , जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़ को महामहीम राज्यपाल महोदय के नाम नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी के नेतृत्व में जिले में टूटी सडकों , बिजली एवं पानी की अपर्याप्त आपूर्ती के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि 1. जिले की सभी सडके क्षतिग्रस्त हैं और क्षतिग्रस्त सडको के कारण आमजन को परेशानी हो रही हैं , कई बार क्षतिग्रस्त सडकों के कारण दुर्घटनाएं भी हुई , जिसमें कई माताओं ने अपनी संतान , बहनों ने अपने भाई और सुहागिनों ने अपने सुहाग को खोया हैं । सड़कों के खराब होने के कारण अस्पताल जाने वालों को भी परेशानी हो रही हैं , आपातकालीन ईलाज या प्रसव पीडा के लिए अस्पताल जाने के लिए ऐसी टूटी सडकों से गुजरने के कारण समय भी अधिक लगता है और कभी कभी यह टूटी सडक मौत का कारण बनती हैं ।
2. जिले में बिजली और पानी की अपर्याप्त आपूर्ती भी एक समस्या बनी हुई हैं , बिजली के असमय जाने और आपूर्ती में कमी होने की वजह से व्यवसाय सहित कृषि कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं । लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में परेशान होना पड़ता हैं ।
3. बिजली - सडक सहित पेयजल की किल्लत से परेशान हैं , जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पेयजल हेतु उचित प्रबंध नहीं हैं , जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं और पानी के टैंकरों से पेयजल हेतु भारी कीमत देकर पानी उपलब्ध करना पडता हैं । नर्मदा नहर परियोजना के तीनों एफआर , डीआर और ईआर प्राजेक्टों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ती नहीं हो रही हैं , जिसका समाधान कर जल्दी पेयजल आपूर्ती उपलब्ध करावें ।उपखंड क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र उचित समाधान कर , जनता को राहत दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी जिला महामंत्री हरीश राणावत उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह बगेड़िया मंडल संयोजक व जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल जिला मंत्री भूरसिंह सुशीला सेन नगर उपाध्यक्ष घनस्याम देवासी रवि सोलंकी मैथी देवी ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी एससी मोर्चा जिला महामंत्री इंद्र गर्ग पार्षद राजेंद्र टाक दिनेश बारोट हीराराम देवासी देवाराम प्रजापत ओटाराम सोलंकी छगनदास रामावत बंसीलाल सोनी ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष जोगेश सेन किसान मोर्चा नगर महामंत्री चतराराम गहलोत घनस्याम सुंदेशा सवाईसिंह मोहनलाल माली राजू परिहार टीकम सोलंकी श्रवणसिंह सिसोदिया हैपी मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें