खुशी पर प्रोत्साहन से मिलती है सफलता- निशांत जैन - JALORE NEWS
![]() |
District-Administration-and-Education-Department-honored-the-talents |
जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने प्रतिभाओं का किया सम्मान - District Administration and Education Department honored the talents
जालोर ( 15 जून 2022 ) जीवन में जब किसी भी सफल कार्य से खुशी का समय आए तो खुशी के पलों को सबके बीच बांटने से प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है। मैंने भी स्कूली जीवन में टॉप किया लेकिन ऐसा सम्मान नहीं होना कसक की बात थी। बच्चों द्वारा सफलता अर्जित करना मामूली बात नहीं है, परेशानी मे कोई काम नहीं आए तो हम सभी साथ देंगे। कई बार अभावों के कारण भी प्रतिभाएं संवर कर आगे आती है। उसे प्रशासन, परिवार, विभाग के सहयोग व खुद के आत्मविश्वास का साथ होना आवश्यक है।
यह बात जालौर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विभिन्न परीक्षाओं में जिले के टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए कही। जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने आगे के बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्कूली स्तर की सफलता को पहला कदम आगे चलाना मानते हुए कहा कि अब कठीन परिश्रम से आने वाले वर्षों में सफलता का सुकून मिलेगा। अब चार-पांच साल मजे किए तो आने वाला समय कठिन होगा अतः परिश्रम का कोई तोड़ नहीं है। अवसर और समय को पहचान कर सफलता हेतु आगे बढ़ना चाहिए।
मंगलवार को जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जालौर जिला क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा के कक्षा 12वीं वाणिज्य, कला और विज्ञान के साथ कक्षा दसवीं में जिला स्तर पर प्रथम रहे विद्यार्थियों का प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान करते हुए माल्यार्पण, प्रशंसापत्र और स्मृति चिन्ह से प्रतिभाओं को नवाजा गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीआर. मीणा ने बालकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों का जिले के शैक्षणिक परिणाम में सुधार आने पर आभार व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग के बालकों को सम्मान देने पर खुशी व्यक्त कर साधुवाद अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, जालौर उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा, समसा एडीपीसी चंद्रकांत रामावत, शारीरिक शिक्षक संघ जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत, कुलदीप चौधरी, प्रतापाराम, मनोज कुमार माली और जीआर चौधरी सहित जिले से प्रथम रेंक विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावक और शिक्षा विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मंडलावत ने किया।
इनका हुआ बहुमान
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के वाणिज्य वर्ग में पूजाकुमारी पुत्री मांगीलाल इंस्पायर पब्लिक स्कूल सियाणा, कला वर्ग में मुकेशकुमार पुत्र गणेशाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोड़ा, विज्ञान वर्ग में खुशालकुमार पुत्र सोमताराम भारती ज्ञान मंदिर बड़गांव सहित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं में जिला स्तर पर प्रथम रहने पर वसनाराम पुत्र भगाराम देवासी देवकरण पब्लिक स्कूल अगार रोड सांचौर का कार्यक्रम में बहुमान किया गया। इस दौरान बालकों ने अपनी भावी योजना बताते हुए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपने कैरियर हेतु चर्चा की।
जिला कलेक्टर का अपनत्व भरा पारिवारिक भाव
प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए जिला कलेक्टर निशांत जैन ने अपनत्व का भाव प्रकट किया तथा सभी प्रतिभाओं व उनके अभिभावकों को जिला कलेक्टर कक्ष में ही बिठा कर अपनत्व के साथ चर्चा की। प्रतिभावान बालकों से वार्तालाप कर जिला कलेक्टर की क्रिया प्रणाली को लेकर विभिन्न प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों और अभिभावकों का मुंह मीठा करवा कर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवाचार से अभिभूत -;; जिला स्तर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रथम रहने पर हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के नवाचार को लेकर विद्यार्थी, अभिभावक और विभिन्न विद्यालयों के संचालकों एवं संस्थाप्रधानों ने कलेक्टर कक्ष में बैठकर इस प्रकार का अपनत्व भाव देखने पर प्रतिभाओं ने आगामी दिनों में श्रेष्ठ लक्ष्य अर्जित करने का विश्वास दिलाया। सभी ने सहयोगी भाव से जालौर जिले को शिक्षा स्तर में उच्च पायदान पर लाने हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प लेते हुए विदाई ली।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें