जिला कलक्टर ने भरूडी में आयोजित फॉलोअप कैंप का औचक निरीक्षण किया - JALORE NEWS
![]() |
Bharudi-Gram-Panchayat-is-fully-insured-the-District-Collector-appreciated |
भरूडी ग्राम पंचायत पूर्णत , बीमायुक्त होने पर जिला कलक्टर ने की सराहना - Bharudi Gram Panchayat is fully insured, the District Collector appreciated
जालोर ( 8 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने बुधवार को जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र की भरूडी ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित फॉलोअप कैंप का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर प्रगति जांचकर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी एवं जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने कैंप में किये जा रहे कार्यों से जिला कलक्टर को अवगत करवाते हुए बताया कि कैंप में राजस्व विभाग द्वारा 7 खाता विभाजन, 83 नामांतरण एवं 47 शुद्धियों के प्रकरण निस्तारित किये गये।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिला कलक्टर निशांत जैन ने ग्राम पंचायत भरूडी में विशेष प्रयास कर वंचित 451 परिवारों का पंजीकरण कर भरूडी ग्राम पंचायत को बीमा युक्त बनाने पर सरपंच नानजीराम देवासी व विकास अधिकारी जालाराम विश्नोई का साफा पहनाकर सम्मान किया।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आमजन से सदैव सहयोग करने का आग्रह किया साथ ही उन्होंने कैंप में मौजूद महिलाओं की उपस्थिति को सराहनीय बताया।
इस दौरान भीनमाल उपखण्ड अधिकारी जवाहरराम चौधरी, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जसवंतपुरा तहसीलदार मोहनलाल सियोल, भीनमाल विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें