राजूसिंह की हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
Submitted-a-memorandum-to-the-District-Collector-in-the-name-of-Chief-Minister-regarding-the-murder-of-Raju-Singh |
राजूसिंह की हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा संस्था, जिला जालोर के जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा व एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया की अगुवाई में रावणा राजपूत समाज ज़िला जालोर ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को जरिये ज़िला कलेक्टर जालोर व पुलिस अधीक्षक जालोर के मोरसीम बागोड़ा में हुई राजूसिंह की हत्या के मुलजिमानों को गिरफ्तार करने व मंजीतपाल सिंह सांवराद और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
महासभा जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा ने बताया कि मोरसीम हत्याकांड में सात दिन के अंदर मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो रावणा राजपूत समाज पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा ।
युवा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित पारिवारिक लोगों , रावणा राजपूत समाज के लोगों व ग्रामवासियों ने घटना के बाद पोस्टमार्टम करवाने व शव उठाने से मना कर दिया था जिसके बाद अनुसंधान अधिकारी व उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद शव को उठाया गया तथा दाह संस्कार किया गया था । लेकिन घटना को एक माह से अधिक समय बीत चुका है तथा गम्भीर प्रकरण में भी पुलिस ने आज दिन तक मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं की है ।
पुलिस कहती है कि अज्ञात मुलजिमानों का पता लगा दिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है । जिस कारण पीडित परिवार में भय का माहौल है । तथा मुलजिमानों के हौसले बुलन्द हो रखे है तथा रावणा राजपूत समाज व मोरसीम गांव के लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है ।हत्या जैसे गम्भीर प्रकृति के प्रकरण में भी मुलजिमानों की गिरफ्तारी नहीं होने से मुलजिमानों के हौसले बढ़े हुए हैं । ज्ञापन देते समय राजूसिंह हत्याकांड में पीड़ित परिवार भी साथ था । ज्ञापन से पूर्व रावणा राजपूत छात्रावास व सभा भवन में जातीय जनगणना व रक्तदान शिविर पर चर्चा हुई ।
इस मौके पर उपस्थित थें
ज्ञापन देते समय सरंक्षक महासभा दलपतसिंह आर्य ,महामंत्री महेंद्रसिंह नारनावास ,ज़िला कोषाध्यक्ष बाबूसिंह परिहार , पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिशनसिंह सोलंकी व सुशीलपाल सिंह गहलोत , जालोर तहसील महासभा अध्यक्ष अभयसिंह मांडवला , युवा तहसील अध्यक्ष मनोहर सिंह बैरठ , बागोड़ा तहसील अध्यक्ष छैल सिंह डुंगरवा , युवा तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह चेनपुरा , सुखसिंह सिसोदिया , हिम्मत सिंह सोलंकी , परबतसिंह दयालपुरा ,किशन सिंह कवराडा ,इंद्र सिंह सोलंकी पीजोपुरा ,जालोर नगर युवा अध्यक्ष मंजीत सिंह भाटी , उत्तमसिंह परमार , अभिमन्यु सिंह मांगलिया , भग सिंह मोरसीम , पीरसिंह मोरसीम , नरसिंह मोरसीम , मदन सिंह गहलोत जालोर , इंद्र सिंह नाथावत ,हड़मत सिंह दहिया , मनोहर सिंह जालोर , कपूरसिंह , गौतम सिंह ,लक्ष्मण सिंह मांगलिया , वीर सिंह सहित काफी संख्या में समाजबंधू उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें