जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Review-meeting-of-District-Mineral-Establishment-Trust-concluded |
जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जुन 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नवीन प्रस्तावों के लिए उपलब्ध फण्ड की स्थिति पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने डीएमएफटी योजना में अनुमोदित प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति व डीएफएफटी फण्ड में बकाया दायित्व राशि का विवरण देखते हुए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। जिला कलक्टर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन माण्डवला में पेयजल व्यवस्था, जिला क्षय निवारण केन्द्र के लिए सीबीएनएएटी/ट्रुनाट मशीन क्रय करने, मिट्टी-पानी प्रयोगशाला में नमूनों की जांच के लिए एटोमिक अर्ब्जोप्सन स्पेक्ट्रोमीटर इत्यादि नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
बैठक में खनिज अभियंता राजेश हाडा, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, जिला उ़द्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें