आभाविप ज़ालोर द्वारा वीर वीरमदेव राजकीय स्नत्कोत्तर महाविद्यालय में परिंडे लगाये गए - JALORE NEWS
Birds-were-planted-by-ABVP-Zalore-in-Veer-Veeramdev-Government-Post-Graduate-College |
आभाविप ज़ालोर द्वारा वीर वीरमदेव राजकीय स्नत्कोत्तर महाविद्यालय में परिंडे लगाये गए - JALORE NEWS
जालोर ( 6 जुन 2022 ) राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बरस रहा है।इस गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि न्हें-न्हें पक्षी भी गर्मी से परेशान हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और हिटस्ट्रोक का शिकार हो कर जान दे देते है l
महिला महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष राज कवर कहा कि हम यदि एक छोटी सी कोशिश करें, थोडी-सी मानवता दिखाएं और अपने घर- ऑफिस में आने वाले पक्षियों के लिए पानी और आश्रय का प्रबन्ध करें, तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफी कमी आ सकती है, गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण पक्षियों के लिए परिंडे लगाने की आवश्यकता हैं जिससे बेजबान पक्षियों को मौत का शिकार ना होना पड़े एवं गर्ग ने निवेदन करते हुए कहा कि एक परिंडा आप भी लगाए एवं बेजुबान पक्षियों को बचा कर पुण्य ईश्वरीय कार्य करें एवं दुसरो को भी प्रेरित करें।
आभाविप ज़ालोर नगर एसएफ़डी संयोजक मुकेश मेगवाल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष एक अभियान द्वारा परिंडे लगा कर बेजुबान पक्षियों को बचाते हैं एवं एबीवीपी के अनेक आयामों द्वारा सेल्फी विथ परिंडा अभियान चलाया जाता है जो इस वर्ष भी कार्यरत हैं एवं लाखों कार्यकर्ता इस अभियान को निरन्तर चला रहे हैं एवं पक्षियों की जान बचा रहे है।
इस मोके पर यशपाल गर्ग वीरेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह पुनावास लक्ष्मण भवरानी ,नम्रता सोनी,निशा कंवर, नन्दनी कंवर चिराग़ गोयल उपस्तिथ रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें