रावणा राजपूत युवा संस्था के द्वारा पौधारोपण किया - JALORE NEWS
![]() |
Plantation-done-by-Ravana-Rajput-youth-organization |
रावणा राजपूत युवा संस्था के द्वारा पौधारोपण किया - JALORE NEWS
जालोर ( 6 जुन 2022 ) रावणा राजपूत युवा महासभा संस्था जालोर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया की अगुवाई में युवा महासभा के अर्जुनसिंह पंवार, अचलसिंह परिहार , मदनसिंह गहलोत , भेरूसिंह रावणा , जितेंद्र सिंह नाथावत , हड़मत सिंह दहिया ,श्रवणसिंह सोलंकी , हड़मत सिंह सोलंकी हलवाई , हेमेंद्रसिंह राठौड़ ने गोड़ीजी जालोर स्थित रावणा राजपूत समाज के मुक्तिधाम में पौधारोपण कर श्रमदान किया ।
और सामाजिक समस्यों व विकास पर चर्चा की । साथ ही जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि दिनांक 8 जून को 1 बजे आनन्द पाल सिंह सांवराद के भाई मंजीतपाल सिंह व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर व राजूसिंह मोरसीम हत्याकांड में मुलजिमानों की गिरफ्तारी को लेकर रावणा राजपूत समाज महासभा जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा की अगुवाई में ज़िला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन देंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें