उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत - JALORE NEWS
![]() |
So-far-25-people-have-died-in-the-accident |
उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत - JALORE NEWS
उत्तराखंड ( 5 जुन 2022 ) उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में रविवार को एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। उत्तरकाशी (Uttarkashi Accident) जिले में यात्रियों से भरी एक बस के 200 मीटर गहरी खाई (Accident in Uttarkashi) में गिरने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से आए यात्रियों की ये बस उत्तराखंड के डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हादसे का शिकार हुई है। घटना के बाद उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य लोग लापता हैं।
उत्तरकाशी के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 25 से लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं बस में 30 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। मरने वाले लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। बस में 30 लोग सवार थे, इनमें 28 यात्री,1 क्लीनर और एक ड्राइवर था।
पीएम मोदी ने मृतको के लिए 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा
उत्तरकाशी बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में एक बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मुआवजे की घोषणा की
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
दुर्घटना पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुंच रही है।
25 शव निकाले जा चुके हैं
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से अब तक 25 शव निकाले जा चुके हैं। घटना के बाद मौके पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। उत्तराखंड के विधायक दुर्गेश लाल ने हादसे में 25 लोगों के जान गंवाने की बात कही है।
मौके पर पहुंचे सीएम धामी
यमुनोत्री NH पर डामटा के समीप वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी। दुर्घटना और राहत व बचाव कार्यों की ले रहे जानकारी। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। मैंने फैसला किया है कि मैं खुद रात को ही देहरादून रवाना हो रहा हूं। मेरे साथ मंत्री विजेंद्र सिंह, DGP, होम सेक्रेट्ररी और मेरे OSG सभी उच्च स्तरीय लोगों की टीम यहां से मेरे साथ जाएगी।
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मौके पर
बताया गया है कि एसडीएम , तहसीलदार बडकोट एसडीआरएफ/ सीओ पुलिस, एसओ बड़कोट/ एंबुलेंस तैनात की गई है। रेस्क्यू कार्य चल रहा है। एस डी आर एफ, लोकल पुलिस के साथ एनडीआरएफ भी पहुंच गई है।
डीजीपी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले 28 लोग एक बस में सवार होकर यमुनोत्री की ओर जा रहे थे। इस दौरान डामटा के पास ये बस खाई में गिरी। हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा 6 अन्य लोगों को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें