हिमताराम:सरपंच ने पर्यावरण का पाठ पढ़ाया - JALORE NEWS
![]() |
Himtaram-Sarpanch-taught-the-lesson-of-environment |
हिमताराम :सरपंच ने पर्यावरण का पाठ पढ़ाया - JALORE NEWS
सिरोही ( 5 जुन 2022 ) निकटवर्ती चडुआल गाँव मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट व दौड़ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हिम्मतराम मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत तँवरी द्वारा खिलाड़ियों से अपील कर पर्यावरण दिवस के मौके पर बताया की धरती का स्वर्ग बनाने के लिए पौधे लगाकर श्रंगार किया जा सकता है।
कोरोना काल मे राज्य सरकार द्वारा आयुर्वेदिक औषधी पौधे घर घर तक पहुचाने का कार्य किया। वही नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र से प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर महेंद्र पंवार ने युवाओ से नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। एवं एसबीआई शाखा प्रम्बन्धक श्रीकांत पोतद्दार ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने के साथ साथ सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की अपील की गई।
वही टूर्नामेंट संयोजक टीम पायलट प्रभारी नटवरसिंह ने बताया की राज्य सरकार ने ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतिभा के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन करवाया जिससे युवाओ को आगे आने का प्रतिभा निखारने का सुअवसर मिलेगा। वही कोंग्रेस नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह गहलोत ने उद्घाटन में राज्य सरकार की योजनाओं को बताकर पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ पानी बचाओ,प्रदूषण रोकने के उपाय टूर्नामेंट में 20 टीम से ज्यादा पंजीयन हो चुका है।प्रथम दिन चडुआल की टीम को फुंगनी ने हराया और कालंद्री ने सिरोही को हराया।
भीषण गर्मी को मध्यनजर रखते हुए दिन में 10 बजे से पूर्व व शाम को 5:30 बाद क्रिकेट खेला जाएगा। इस अवसर पर चन्द्रेश टेलर,संजय सिंह,जगदीस माली,प्रमोद जोशी,आरिफ खान,सुरेश विश्नोई,
दशरथ,इकबाल खान,फिरोज खान, खुशवन्त, कांतिलाल,प्रभाराम,चिराग माली,के साथ खेल प्रेमियों की उपस्थिति में क्रिकेट का उद्घाटन हुआ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें