सांख्यिकी हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण भाग है- जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
District-level-function-and-workshop-completed-on-Statistics-Day |
सांख्यिकी दिवस पर जिला स्तरीय समारोह व कार्यशाला सम्पन्न - District level function and workshop completed on Statistics Day
जालौर ( 29 जुन 2022 ) प्रो0 पी.सी. महालनोबिस की स्मृति में 16वें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समारोह एवं कार्यशाला का आयोजन बुधवार को पंचायत समिति जालोर के सभागार में किया गया।
समारोह के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सांख्यिकी का महत्व हमारे जीवन में प्रत्येक दिन रहता है। दैनिक कार्यों की वस्तुओं में भी सांख्यिकी निहित है। बिना सांख्यिकी के किसी कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जाना सम्भव नहीं है।
सांख्यिकी आंकडे सरकारी योजनाओं में अपनी महत्वपर्ण भूमिका अदा करते है। सरकार द्वारा किसी भी योजना को बनाने से पूर्व तथा उसके क्रियान्वयन के लिए सांख्यिकी के आंकडो को आधार माना जाता हैं, जो सांख्यिकी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये जाते हैं। बिना सांख्यिकी के किसी भी कार्य को किया जाना संभव नहीं है।
समारोह से पूर्व प्रातः काल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुई जिनके विजेता एवं उप विजेताओं को समारोह के दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा पारितोषिक प्रदान किये गये इसके साथ ही सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक एवं कार्मिकों को भी पारितोषिक दिए गए।
समारोह एवं कार्यशाला में जालोर पंचायत समिति प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, जिला उद्योग के केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेदप्रकाश आशिया, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम अधिकारी नन्दुसिंह, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जालोर के सहायक निदेशक डॉ. धनसिंह राजपुरोहित तथा समस्त जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्मिक समारोह में उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें