बुजुर्ग की कान की मुर्कियां लूट का आरोपी जालोर पुलिस ने इस तरह से पकड़ा - JALORE NEWS
Jalore-police-caught-the-accused-of-robbing-the-ears-of-the-elderly-in-this-way |
बुजुर्ग की कान की मुर्कियां लूट का आरोपी जालोर पुलिस ने इस तरह से पकड़ा - JALORE NEWS
जालोर ( 25 जुन 2022 ) सांफाड़ा रोड पर बुजुर्ग से सोने के मुर्की लूट के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। 22 जून को देर रात प्रकरण दर्ज होने के बाद सीआई अरविंद पुरोहित के निर्देशन पुलिस ने प्रकरण में सघनता से जांच शुरु की। तकनीकी आधार और मुखबिर तंत्र के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले लूट के आरोपी सुरेश पुत्र कपूराराम माली निवासी भूती पुलिस थाना भाद्राजून हाल गौडीजी वाडिया जालोर को दस्तयाब किया। जिसके बाद पूछताछ के आधार पर आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
यह था मामला
24 जून को बुजुर्ग केशवना रामाराम पुत्र रूपाराम माली अपने गांव जाने के लिए रोडवेज बस स्टैंड के आगे खड़ा बस का इंतजार कर रहा था। शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर आया और रामाराम से बस स्टैंड पर खड़े होने का कारण पूछा। रामाराम ने जब उसे केशवना जाने की बात कही तो बदमाश ने कहा कि वह भी उसी तरफ जा रहा है और उन्हें छोड़ देगा। जिस पर रामाराम उसकी मोटर साईकिल पर बैठ गया। बदमाश रामाराम को केशवना जाने वाल मार्ग पर कोलर फांटे से आगे कच्चे रास्ते पर मोटर साईकिल लेकर जाने लगा,
तब रामाराम ने उसे उतारने का कहा तो कुछ दूरी मोटर साइकिल तेज भगाकर रोककर रामाराम को नीचे पटक दिया। जिसके बाद रामाराम की सोने की कानों की मुर्कियां और जेब से 1200 रुपए लूट ले गया। वारदात के बाद रामाराम के कानों में खून बहने लगा और वह व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर भाग गया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को जांच के बाद गिरफ्तार किया।
आदतन अपराधी है सुरेश
सुरेश पुत्र कपूराराम माली निवासी भूती पुलिस थाना भाद्राजून, एफसीआई गोदाम जालोर हाल गौडीजी वाडिया जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर आले दर्जे का लुटेरा है, जो पूर्व में भी कई लूट व ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसके विरूद्व अलग अलग थानों में मामले दर्जे है।
सुरेश इन वारदातों को दे चुका अंजाम
आरोपी सुरेश सुमेरपुर, सांडेराव व फालना में लूट व ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसके इन थानों में 5 प्रकरण दर्ज है जो विचाराधीन है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें