मोदरान में जैन मंदिर के पास गंदगी का आलम , प्रशासन नही दे रहा ध्यान - JALORE NEWS
![]() |
Here-in-front-of-the-students-studying-in-the-polluted-environment-in-the-government-school |
यहां सामने सरकारी स्कूल में दुषित वातावरण मे पढ रहे विद्यार्थी - Here in front of the students studying in the polluted environment in the government school
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 25 जुन 2022 ) जालोर जिले के मोदरान गांव मे एक और विश्व प्रसिद्ध अडसट अक्षऱ ऩवकार जैन मंदिर बन रहा है जबकी दुसरी और यहां पर कई वर्षों पहले बना श्री सम्भवनाथ जैन मंदिर के पास स्थित पुराने पटवार भवन व कृषि विस्तार केंद्र का यह जर्जर खंडर मे तब्लित हो चुका है लेकिन स्थानीय ग्राम पंचायत व राज्य सरकार के नये प्लान के तहत एक सतह के नीचे सभी सरकारी भवन बने तब से उक्त पटवार भवन व कृषि विस्तार केंद्र मोदरान गांव के ग्राम पंचायत भवन , श्री राजीव सेवा केंद्र के परिचर के पास बना देने से ईधर रेलवे स्टेशन पर बने जर्जर खंडर में तब्लित पटवार मंडल व कृषि विस्तार भवन जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत की ओर कोई ध्यान नही दिया रहा है जिससे इस क्षैत्र मे रहने वाले आसपास के ग्रामीणों, स्कुल जाने वाले विद्यार्थियों, व जैन मंदिर में आने जाने वाले दर्शनार्थीओ सहीत राहगीरों को गंदा पानी किचड न कचरे से भारी समस्या का सामना करना करना पड रहा है। जिससे आसपास का वातावरण दुषित हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन राजस्व व कृषि विभाग को भवन हटाने का आदेश दे रहा है जबकि मोदरान ग्राम पंचायत के अन्तर्गत उक्त भवन बना हुआ है ।
20 वर्षों से समस्या का समाधान नही
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों यह समस्या चल रही है लेकिन जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत व राजस्व व कृषि विभाग अलग अलग अपना पला झाड कर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।जिससे सबसे ज्यादा परेशानी पास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन पर पढने वाले स्कुली बच्चो व यहा अध्ययन करवाने वाले शिक्षको होती हैं।
पुरे गांव की गंदगी,कचरा व गंदे पानी की निकासी होती है
मोदरान रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों पहले ग्राम पंचायत मोदरान द्वारा पटवार भवन व कृषि विस्तार केंद्र बनाया गया था लेकिन समय के साथ साथ यह अपना वजुह खत्म होने पर ग्राम पंचायत के पास बने नये भवन मे स्थानांतरित हो गया लेकिन उस जगह पर पुराने पटवार भवन मे गंदगी, कचरा डालने व गंदे पानी की निकासी पुरे स्टेशन की यहां कि जा रही है जिससे आसपास का वातावरण बहुत प्रदुषित हो रहा है।
भामाशाह भवन बनाने को है तैयार
आपको ज्ञात रहे कि पुर्व सरपंच गिरधारी सिंह राजपुरोहित यहा पर बस स्टेंड व सार्वजनिक सभा भवन का भामाशाह द्वारा निर्माण करवाने वाले थे लेकिन कोरोना काल की वजह से उक्त कार्य पुर्ण नही हो सका।
यहा पर बस स्टेंड व शौचालय बनना चाहिए
पुरे मोदरान स्टेशन पर बस स्टैंड व शौचालय नही होने की वजह से वाहन चालकों बीस रास्ते मे बसों को रोकने पर जाम लग जाता है वही पुरे रेलवे स्टेशन बाजार मे कही पर भी सार्वजनिक शौचालय नही होने की वजह से कई लोग बीच रोड पर पेशाब करते है और महिलाओं को भारी परेशानी होती है। जबकि यहा पर आशापुरी माताजी व कई धार्मिक तीर्थ होने के कारण दर्शनार्थीओ का तांता लगा रहता है उन्हे भी पेशाबघर नही होने की वजह से परेशानी होती है।
इनका क्या कहना
मोदरान ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बने जर्जर पटवार भवन व कृषि विस्तार केंद्र को अगर हटा कर यहा कुछ नया सभा भवन , शौचालय व बस स्टेंड बनाने का जिला प्रशासन लिखीत आदेश दे तो ग्राम पंचायत बनाने के लिए तैयार है।
छैल कंवर राठौड़
सरपंच, ग्राम पंचायत मोदरान पं स. भीनमाल
मोदरान मे बने इस जर्जर पटवार भवन को हटाने के लिए जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजकर वहा से आदेश आने पर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।
रमेश शर्मा
विकास अधिकारी भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें