ज्योतिबा फुले विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को किया स्वागत - JALORE NEWS
Mali-Social-Service-Institute-meeting-concluded |
माली समाज सेवा संस्थान की बैठक संपन्न - Mali Social Service Institute meeting concluded
जालौर ( 15 जून 2022 ) माली समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक माली समाज छात्रावास वीरम नगर जालौर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांवलाराम साँखला ने की। बैठक में संस्था मंत्री एडवोकेट रमेश सोलंकी ने पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की व लाइब्रेरी उद्घाटन, ज्योतिबा फुले विद्यालय व छात्रावास की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी सदस्य गणों ने अपने अपने सुझाव दिए।
बैठक में विद्यालय के टॉपर छात्रों का साफा माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
बैठक में समेलाराम सोलंकी मोहनलाल गहलोत विधि सलाहकार एडवोकेट सुरेश सोलंकी नारायण सोलंकी दिनेश महावर मंगलाराम गहलोत चेलाराम सोलंकी नैनाराम सुंदेशा मदनलाल सुंदेशा प्रकाश मंगलाराम सांखला तेजाराम सोलंकी देवीलाल गहलोत हड़मताराम गहलोत जसाराम सुंदेशा शिवलाल गहलोत महेंद्र गहलोत मांगीलाल गहलोत नरेंद्र सोलंकी सहित कहीं माली समाज सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें