Jalore News
जिले में टूटी सड़कों बिजली एवं पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के संबंध में ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-regarding--inadequate-supply-of-broken-roads-electricity-and-water |
जिले में टूटी सड़कों बिजली एवं पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के संबंध में ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जुन 2022 ) जालोर शहर में जिले में टूटी सड़कों बिजली एवं पानी की अपर्याप्त आपूर्ति के संबंध में उपखण्ड अधिकारी जालोर को ज्ञापन सौपकर बताया कि जिले की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण आमजन को परेशानी हो रही है कई बार क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण दुर्घटना भी हुई जिसमें कई माताओं ने अपनी संतान बहनों ने अपने भाई और सुहागिनों ने अपने सुहाग को खोया है
सड़कों के खराब होने के कारण अस्पताल जाने वालों को भी परेशानी हो रही है आपातकालीन इलाज या प्रसव पीड़ा के लिए अस्पताल जाने के लिए टूटी सड़कों से गुजरने के कारण समय भी अधिक लगता है और कभी-कभी यह टूटी सड़क मौत का कारण बनती हैं जिले में बिजली और पानी की अपर्याप्त आपूर्ति भी एक समस्या बनी हुई है बिजली के असमय जाने और आपूर्ति में कमी होने की वजह से व्यवसाय सहित कृषि कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है लोगों को इस भीषण गर्मी में बिजली के अभाव से परेशान होना पड़ता है बिजली सड़क पेयजल की किल्लत से परेशान हैं भीनमाल एवं जालोर में आज भी पेयजल हेतु उचित प्रबंध नहीं है
जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और पानी के टैंकरों से पेयजल हेतु भारी कीमत देकर पानी उपलब्ध करना पड़ता है अतः आपसे निवेदन है कि उपखण्ड क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र उचित समाधान कर जनता को राहत दिलाने की कृपा करावे। जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी इंदु चौधरी शजनलता पिंकी देवी रमिला बेन गायत्री देवी आदि महिला मौजूद थी भाजपा महिला मोर्चा जालौर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें