एक शाम सोढी सती माता के नाम भजन संध्या का आयोजन - JALORE NEWS
Organizing-Bhajan-Sandhya-in-the-name-of-Sodhi-Sati-Mata-one-evening |
एक शाम सोढी सती माता के नाम भजन संध्या का आयोजन - JALORE NEWS
बाडमेर ( 7 जुन 2022 ) सिमरखिया पुरोहितान में एक शाम सोढी सती माता के नाम भव्य विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ असल दास वैष्णव एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य कलाकार श्रवण सैन डांवरा ने विशेष प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर बालूदास वैष्णव एम एस म्युजिक रामड़ावास जितु नरेंद्र दास वैष्णव द्वारा ओटोपेड एवं रिदिम प्रस्तुति दी गई इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू ह्रदय सम्राट युवा दिलों की धड़कन प्रेमसिंह भावण्डा भंवरसिंह राजपुरोहित पुर्व कुलपति जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर केसरसिह राजपुरोहित चेनसिंह राजपुरोहित उम्मेद सिंह राजपुरोहित जसराज सिंह राजपुरोहित मुलसिंह राजपुरोहित मदनसिह राजपुरोहित सहित अन्य सैकड़ों भक्त एवं मातृशक्ति मौजूद रही ।
सवेरे महा प्रसादी का आयोजन रखा जिससे हजारों लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सिमरखियां पुरोहितान की स्थापना के बाद पहली बार सिमरखिया पुरोहितान की सभी बहन बेटियां सामिल हुईं रात्रि भव्य विराट भजन संध्या कार्यक्रम में मंच का संचालन अखिल भारतीय मानव सेवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमसिंह भावण्डा ने किया ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें