मोदरान मे चोरी की वारदात के 24 घन्टे की समयावधि मे राज फास , एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Raj-Fas-in-the-time-period-of-24-hours-after-the-theft-incident-in-Modran |
मोदरान मे चोरी की वारदात के 24 घन्टे की समयावधि मे राज फास , एक आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 7 जुन 2022 ) रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी क्षेत्र के स्थानीय गांव के जैन मौहल्ले मे दो मकानों के रविवार को रात्रि के समय ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को मोदरान पुलिस टीम की सक्रीयता के चलते 24 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार 5 जून को रात्रि में मोदरान गांव में मांगीलाल पुत्र तोलाजी जैन एवं मिठालाल पुत्र मिश्रीमल जैन के मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोरों की धरपकड़ हेतु श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशन में श्रीमती अनुकुर्ति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर, श्रीमती सीमा चोपड़ा वृताधिकारी वृत भीनमाल के निकट सुपरविजन मे रामसीन थानाधिकारी अवधेश सादु के
नेतृत्व में तलाश हेतु सुरेंद्र सिंह एएसआई पुलिस चौकी मोदरान, राकेश कुमार पुनिया कांस्टेबल, धीरज सिंह राजावत कांस्टेबल, चंदू कुमार धांधल कांस्टेबल की टीम गठित की गई , गठित टीम ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे की कम समयावधि में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी लक्ष्मा उर्फ रेशमा जाती गरासिया निवासी बराडिया पुलिस थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर अनुशासन जारी है।
वही आपको ज्ञात रहे की पुलिस की सक्रीयता से पुर्व मे मोदरान गांव मे स्थित श्री सारणेश्वर महादेवजी मंदिर व पिंक मॉडल स्कुल मे हुई चोरी का राज फास भी किया जा चुका है ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें