रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क का निर्माण कार्य जून माह के अंत तक होगा शुरू - JALORE NEWS
Progressive-repair-and-patchwork-work-on-the-road-will-be-completed-soon |
सड़क पर प्रगतिरत मरम्मत एवं पेचवर्क कार्य शीघ्र होगा पूर्ण - Progressive repair and patchwork work on the road will be completed soon
जालौर ( 23 जुन 2022 ) मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में लगभग 62 किलोमीटर लम्बी रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क का निर्माण कार्य जून माह के अंत तक प्रारम्भ हो जायेगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के परियोजना निदेशक (पीपीपी) विरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 की पालना में जिले की अतिमहत्वपूर्ण रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क के निर्माण पर कुल 422.62 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी। सड़क के पूरी तरह निर्माण में लगभग 1 से डेढ़ वर्ष का समय लगेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त 62.619 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य विश्व बैंक हाइब्रिड एनुयटी मोड के अरएसएचडीपी-।। के तहत करवाया जायेगा।यह परियोजना कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के पीपीपी परियोजना निदेशक जालोर के माध्यम से सड़क निर्माण एजेन्सी मैसर्स राधा कृष्णा इन्फ्रा डवलपर प्रा.लि. जयपुर एवं मुन्डन कन्स्ट्रक्शन कॉर्पोशन (आरएलडीएल-एमसीसीजेवी) द्वारा करवाया जायेगा। सड़क निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित कर निविदा स्वीकृति पर 247.77 करोड़ की राशि 18 नवम्बर 2021 को जारी की गई एवं 28 दिसम्बर, 2021 को अनुबंध संपादित किया जा चुका है एवं परियोजना के लिए वित्तीय प्रबंधन (फाईनेंशियल क्लोजर) अनुबंध के 180 दिन के अंदर किया जाना है। संबधित एजेंसी द्वारा वित्तीय प्रबंधन कर सरकार को प्रस्तुत करने के उपरांत कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से भरूडी-घासेडी-भीनमाल चारा-बिलाऊ-मालवाड़ा साईजी की बेरी तथा रानीवाड़ा व आस-पास के गांवों का अच्छे सड़क मार्ग से जुड़ाव होगा जिससे आवागमन सुगम होगा एवं समय की बचत के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
जिला कलक्टर निशांत जैन द्वारा गत दिनों में रामसीन-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क मार्ग का मुआयना करने के दौरान आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण विभाग को वर्षा से पूर्व पेचवर्क पूरा करने के निर्देश दिये गये थे जिस पर वर्तमान में एजेन्सी द्वारा सड़क पर मरम्मत एवं पेचवर्क कार्य प्रगति पर रहै जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
जानवी-खासरवी-सूंथड़ी-सुराचंद सड़क के सुदृढ़ीकरण से परिवहन हुआ आसान
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 6.48 करोड़ रूपये की लागत से जानवी-खासरवी-संथूड़ी-सुराचंद सड़क मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.50 मीटर करने के साथ ही कुल 18.50 किलोमीटर लम्बाई में डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जिससे ग्रामीणों के परिवहन में सुगमता आई है।
गोदन-बिशनगढ़ सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के साथ किया जा रहा सुदृढ़ीकरण
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 22 किमी लम्बे गोदन-बिशनगढ़ सड़क मार्ग का 11 करोड़ की लागत से चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है इसमें सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर बढ़ाकर 5.50 मीटर कर ली गई है जिसके डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इससे सांडेराव, आहोर की ओर से बालोतरा, नाकोड़ा जाने वाले वाहनों के परिवहन में सुगमता रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें