रक्त उपलब्ध करवाने के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं भरतसिंह राजपुरोहित तीन बार हो चुके हैं सम्मानित - JALORE NEWS
Special-coverage-on-World-Blood-Donor-Day |
विश्व रक्तदाता दिवस पर विशेष कवरेज - Special coverage on World Blood Donor Day
जालोर ( 13 जुन 2022 ) जालोर जिले के आहोर उपखंड पर आज विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तविरो ने कहा की सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान रक्त दान को कहां गया है तो आज विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में ऐसे रक्त वीर से आपको रूबरू करवाएंगे जिनका नाम है भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी जो वर्तमान में डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आईएएस द्वारा स्थापित रक्तकोष फाउंडेशन संस्था के आहोर से ब्लॉक प्रभारी के रूप में पिछले 3 साल से सेवाएं दे रहे हैं ।
जब भी रक्त की आवश्यकता होती है रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इनकी पहचान आहोर में चलती फिरती ब्लड बैंक के रूप में होती हैं राजपुरोहित 8 बार रक्तदान कर चुके हैं जहां कहीं भी जाते हैं प्रत्येक दिन कम से कम 5 लोगों से रक्तदान के बारे में चर्चा करते हैं और उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं
रक्तदान के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी के माध्यम से सूचना मिलने पर भयंकर गर्मी हो या रात का अंधेरा हो रक्तदान के लिए निकल पड़ते हैं कभी कबार आपातकाल में रक्तदान की ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भी कॉल के माध्यम से ब्लड बैंक पहुंचाकर रक्त की व्यवस्था कर देते हैं रक्त वीर द्वारा अब तक हजारों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है और रक्तदान करवा कर सैकड़ों लोगों की जिंदगीया बचाने का काम किया है
रक्तदान एवं सामाजिक कार्यों में अव्वल रहने के कारण हो चुके हैं सम्मानित
रक्तकोष फाउंडेशन के ब्लॉक प्रभारी भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी को रक्तदान एवं सामाजिक कार्यों में विशेष कार्य करने के लिए निवर्तमान राज्यपाल प्रतिभा पाटिल द्वारा स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार 2007 में और दो बार आहोर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है कोरोना द्वारा में जब सब लोग घरों में बैठे थे उस समय भी भामाशाह के सहयोग से 2100सौ मास्क बनवाकर जरूरतमंद लोगों को बांटने का काम भी किया था और कोरोना काल में आहोर में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने में भी विशेष सहयोग किया
खून के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए और मेरा प्रयास रहेगा जल्द से जल्द आहोर में ब्लड बैंक शुरू हो जिससे रक्तदान करवाने में आसानी रहे
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
रक्त कोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी आहोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें