आकोली के ग्रामीणों नदी मे बजरी खनन बन्द नहीं करने पर 15 जुन से महा आन्दोलन की चेतावानी - JALORE NEWS
![]() |
Warning-of-great-movement-from-June-15-for-not-stopping-gravel-mining-in-the-river |
आकोली के ग्रामीणों नदी मे बजरी खनन बन्द नहीं करने पर 15 जुन से महा आन्दोलन की चेतावानी - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 13 जुन 2022 ) मोदरान जिले के आकोली गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को नदी मे हो रहे बजरी खनन को बन्द नहीं करने पर व भारी स्टोक सीज नहीं करने तक आज गांव सैकड़ों ग्रामीणों के नेतुत्व मे सांचेश्वर महादेवजी मंदिर मे पूर्व विकास अधिकारी डुगरसिंह काबावत के नेतृत्व मे अति आश्यक बैठक कर 15 जून को महा आन्दोलन का निर्णय लिया गया।
जानकारी के अनुसार पिछले 20 वर्षो से ठेकेदार द्वारा एक ही गांव मे बजरी का लगातार खनन किया जा रहा है जबकि ठेका पुरे जालोर तहसील क्षेत्र का है और बजरी खनन भी नियमो को ताक पर रख कर किया जा रहा है जिससे नदी से बजरी साफ हो गई है जिससे नदी का पानी किसानो के कुओं में पानी रीचार्ज नहीं होगा जिससे किसान बर्बाद हो जाऐंगे और भारी मात्रा में भाडे पर खेत लेकर बजरी का स्टॉक गया है उसे तत्काल सीज कर वहा से वापस नदी मे डाला जाए क्योंकि बारिश के दिनो मे स्टोक कि बजरी आस पास के खेतों में जाएगी जिसमें खेत बंजर हो जाऐंगे जिससे किसान बर्बाद हो जाऐंगे।
वही प्रशासन की निर्देश पर जांच करने आई टीम अपनी मन मर्ज़ी से रिपोर्ट बनाकर चली गई क्योंकि जब अधिकारियो कि टीम मौके पर आई तब मौके पर बुलडोजर नदी मे किऐ गहरे गड्डे छिपाने के लिए समतल करवा रहे थे ।
मौके पर पर्यावरण को बचाने के लि क्षैत्र मे कई वर्षों से मौके पर एक भी पौधा लगा हुआ नहीं मिला वही मौके पर स्टोक किए लाखो डम्परो कि रोयल्टी कि रसीद नहीं मिली जिससे लाखो रूपये सरकार को राजस्व को हानी पहुँचाकर डकार गए,
मौके पर लिज ज़ारी होने का ऑडर, लीज कहा से कहाँ तक है , स्टोक करने का ऑडर जिसमे कितना स्टोक कर सकते हैं
बजरी खनन करने का एरिया का माप तौल पैमाइश के पिलर नहीं मिले ठेका पुरे जालोर तहसील का हो तो आकोली नदी मे कितना खनन करने का एरिए आता है आदि अनियमितताएं पाई जाने के बावजूद अधिकारियो कि टीम ने ग्रामीणो के कहने के बावजूद अपनी बनाई जांच रिपोर्ट मे कोई उल्लेख नहीं किया गया है। ग्रामीणो ने जांच अधिकारीयों द्वारा अपनी मन मर्ज़ी से बनाई रिपोर्ट से सख्त नाराजगी जाहिर कि हैं।
गांव के लौग
गांव के लोगो ने बताया की हमारी मुख्य मांगे आकोली नदी से खनन हमेशा के लिए बन्द किया जाए ,भारी मात्रा में बजरी का किया स्टोक सीज कर हटाया जाए ।
मांगे पुरी नही होने पर 15 जून से महा आन्दोलन का निर्णय लिया गया है ।और किसान बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया और 15 जून से महा पड़ाव और धरना-प्रदर्शन के खर्चे के लिए अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि एकत्रीत कि गई । प्रवासी भाईयों और अन्य महानुभावो को सहयोग राशि देना चाहता है तो संघर्ष समिति को लिखवा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें