श्री आशापुरी माताजी व सादुलसिंहजी दाता की मुर्ति स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा निमिते - JALORE NEWS
![]() |
Three-day-prestige-festival-in-Basra-Dhanji-from-today |
बासड़ा धनजी मे तीन प्रतिष्ठा महोत्सव आज से - Three-day prestige festival in Basra Dhanji from today
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 8 जुन 2022 ) निकटवर्ति गांव बासड़ा धनजी मे श्री आशापुरी माताजी एंव श्री सादुलसिंहजी दाता मंदिर के नवनिर्मित मंदिर में मुर्ति स्थापना एंव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सभी तैयारी पुर्ण करने के बाद महोत्सव के कार्यक्रम गुरुवार से शुभारम्भ किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार बासड़ा धनजी गांव के सभी युवा संगठन व समस्त ग्रामवासीयो की और से गुरुवार ज्येष्ठ सुद 9 से ज्येष्ठ सुद 12 शनिवार को भव्याति भव्य रुप से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन मे साधु संतो ,संत -महापुरुषों के पावन सानिध्य मे आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को क्लश यात्रा , गणपति पूजन , दिक्षु हवन, कुटीर होम, मंडल प्रवेश, ग्रह होम व सांय आरती व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।
दुसरे दिन शुक्रवार को प्रातः हवन स्तवन विधी ,सांय आरती शयाधिवास व भजन संध्या सत्संग का आयोजन किया जाएगा
वही तीसरे दिन ज्येष्ठ सुद 12 शनिवार 11जुन को प्रातः पुजन , प्राण प्रतिष्ठा , पुर्णाहुती , आरती , स्थापित देवता विसर्जन व आशीर्वाद समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे भजन संध्या व मंच संचालक संतोष सिंह धांधल जसोल व भजन गायक ओम प्रकाश प्रजापत एंड पार्टी जसोल के द्वारा शुक्रवार रात्री को आयोजित किया जाएगा।
शनिवार को समस्त ग्रामवासी बासड़ा धनजी की और से फले चुन्दडी भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें