बड़गांव के होनहार नटवर सिंह का किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Welcoming-the-promising-Natwar-Singh-of-Bargaon |
बड़गांव के होनहार नटवर सिंह का किया स्वागत - JALORE NEWS
जालोर / रानीवाड़ा ( 7 जुन 2022 ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी 12वीं कला वर्ग के परिणाम में बड़गांव कस्बे के शिक्षण संस्थान भारती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल में अध्यनरत छात्र नटवर सिंह सुपुत्र बगद सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल कर परचम लहराया है।
नटवर सिंह ने बताया कि वह स्कूल के अलावा लाइब्रेरी में रोजाना 8-9 घण्टे पढ़ाई करता था। वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। नटवर सिंह ने मिडिया रिपोर्टर टीकम पाल को विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को देना चाहता है!
प्रतिभाशाली छात्र को सोशल मीडिया पर बधाई देने का भी तांता लगा हुआ है! इस अवसर पर कार्यक्रम में संस्थान प्रधान द्वारा का मुंह मीठा करवाया तथा माला पहनाकर स्वागत किया ! कार्यक्रम में शुभम् लाईब्रेरी बड़गांव संचालक जगपाल सिंह,नाईस कम्प्यूटर विक्रम माली,कृष्ण परमार,नवचयनित पटवारी भरत पीथापुरा,रणवीर सिंह,बादल खा,लखमेश अणदपुरा,अशोक रामपुरा, जितेंद्र काबा सहित कई युवा साथी भी मोजूद थे!
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें