अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत शक्ति दिवस का हुआ शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Started-Shakti-Day-by-feeding-iron-supplement |
आयरन पूरक खिलाकर शक्ति दिवस का किया शुभारंभ - Started Shakti Day by feeding iron supplement
जालोर, ( 7 जून 2022 ) खून की कमी से होने वाले शारीरिक एवम् मानसिक नुकसान की रोकथाम के लिए शुरू किए गए शक्ति दिवस का शुभारंभ आज एफसीआई जालोर स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने किया।
अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए शक्ति दिवस पर आज बच्चो, किशोर किशोरियों, गर्भवती एवम् धात्री महिलाओ को आयरन पूरक खिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सीएमएचओ डा. जी. एस. देवल ने बताया की राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान की मंशा के अनुरूप महिलाओ एवम् बच्चो में अनीमिया को दूर करने के लिए माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनाने की शुरुवात की गई है। इस दिन स्वास्थ्य केंद्रों पर अनीमिया की जॉच एवम् उपचार के साथ साथ फील्ड में भी आशा सहयोगिनियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्कूल नही जाने वाले किशोर किशोरियों, बच्चो तथा महिलाओ को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुला अनीमिया के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
शक्ति दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ देवल ने बताया की आज से शुरू हुए इस अभियान के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ विद्यालयों एवम् आगनवाड़ी केंद्रों पर भी ये दिवस मनाया जायेगा। विशेषकर बच्चो एवम् महिलाओ को लक्षित ये विशेष दिवस अनीमिया को दूर करने के लिए मिशन के रूप में शुरू किया गया है जिसका लक्ष्य केवल आयरन पूरक का वितरण ही नहीं अपितु उचित पोषण एवम् आयरन पूरक आहार के बारे में महिलाओ को जागरूक करना भी है।
इस दिन आगनवाड़ी केंद्रों पर आशाओं द्वारा 6 से 59 माह तक के बच्चों को आईएफए सिरप पिलाई जायेगी। वही 5 से 9 साल के विद्यालय नही जाने बच्चो को आईएफए की गुलाबी गोली एवम् 10 से 19 साल तक के बच्चों को नीली गोली खिलाई जायेगी ताकी उनके शरीर में खून की कमी नहीं हो।
पीएचसी बाकरा में खिलाई आयरन पूरक दवाई।।
अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाकरा गांव मंे सायला प्रधान श्रीमती ढोमी देवी की अध्यक्षता में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों एवं लाभार्थीयों को आयरन की दवाई खिलाई गई एवं अनीमिया के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. अल्का, जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु, बीएचएस तगाराम, आशा रेखा, ममता, शोभा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें