अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-concluded-regarding-Internationa-Yoga-Day |
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 16 जुन 2022 ) जिले में 21 जून को 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि 21 जून को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘योगा फॉर हयूमीनिटी’’ थीम के साथ मनाया जायेगा जिसको सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने की अपील की।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश श्रीवैष्णव ने बताया कि जिला स्तर पर योग दिवस मनाने के साथ ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में 14 से 20 जून तक निरन्तर प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक सामूहिक योग पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें