स्कार्पियों व पिकअप के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो की मौत , 24 लोग घायल - JALORE NEWS
two-killed-in-accident |
स्कार्पियों व पिकअप के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में दो की मौत , 24 लोग घायल - JALORE NEWS
बाडमेर / जालोर ( 6 जुन 2022 ) बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अगोरिया गांव के पास बिच्छू और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं, कुल 24 लोग घायल हो गए। 13 बच्चों और लड़कियों, 4 महिलाओं सहित लोग घायल हैं। घायलों में 5 लड़कियों समेत 6 गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल में जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी दीपक भार्गव भी पहुंचे. डॉक्टरों से घायलों की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार तेजा की बेरी, बगोड़ा (जालौर) निवासी एक ही परिवार के लोग बाड़मेर होते हुए पिकअप वाहन से मोहनगढ़ दरगाह जा रहे हैं. सोमवार की सुबह करीब 8-9 बजे अगोरिया गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के सामने आ रही स्कॉर्पियो कार ने पिकअप को टक्कर मार दी. पिकअप में महिलाओं और बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोग सवार थे।
पिकअप गाड़ी में बैठे हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आगे का टायर बाहर आकर गिर गया। वहीं पिकअप गाड़ी के पुर्जे बिखर गए। सूचना पर शिव पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इशाक खान (65) पुत्र हुसैन खान और दाऊद खान (30) पुत्र सुमार खान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार बच्चों समेत गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
जिला समाहरणालय लोक बंधु ने बताया कि बच्चों, महिलाओं समेत 20 लोग घायल हो गए. सिर पर घायलों का सीटी स्कैन कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया जाएगा। अस्पताल प्रशासन की टीम को निर्देश दे दिए गए हैं। टीम लगातार घायलों का इलाज कर रही है।
एसपी दीपक भार्गव अगोरिया गांव के पास पिकअप और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है। वाहनों को जब्त कर लिया गया है। जबकि पुलिस टीम जांच कर रही है।
जालोर जिले के तेजा की बेरी (सायला) के एक परिवार के लोग सोमवार सुबह मोहनगढ़ जैसलमेर दरगाह में दर्शन के लिए जा रहे थे. इसमें महिलाओं और बच्चों समेत करीब 20 लोग सवार थे। बाड़मेर से 15 किमी दूर भड़खा से अगोरिया के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो कार की टक्कर हो गई.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें