कोविड टीकाकरण महाभियान के तहत 9515 लोगों का हुआ टीकाकरण- JALORE NEWS
![]() |
9515-people-were-vaccinated-under-the-Kovid-Vaccination-Campaign |
कोविड टीकाकरण महाभियान के तहत 9515 लोगों का हुआ टीकाकरण- JALORE NEWS
जालोर ( 17 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार जिले में कोविड टीकाकरण से वंचित रहे लोगों के टीकाकरण के लिए शनिवार को महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा स्कूलों व घर-घर भ्रमण कर शनिवार को जिले में 9515 लोगों का टीकाकरण किया गया।
अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया। महाअभियान के लिए खण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी एवं बीसीएमओ व बीडीओ को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम व द्वितीय डोज एवं प्रीकॉशन डोज से वंचित रहे पात्र लोगो का लक्ष्यानुरूप टीकाकरण किया जा रहा है।
आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि जिले में महाअभियान में शनिवार को 9515 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें 248 लोगों को प्रथम डोज, 2153 लोगों को द्वितीय डोज एवं 7114 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगवाई गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें