भीनमाल , रानीवाडा , सांचौर , जालोर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होंगे वार्ड शिविर - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-gave-instructions-to-benefit-the-common-man-in-the-camp |
जिला कलक्टर ने शिविर में आमजन को लाभान्वित करने के दिए निर्देश - District Collector gave instructions to benefit the common man in the camp
जालोर ( 17 जूलाई 2022 ) प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिले में नगर परिषद जालोर, नगर पालिका भीनमाल, सांचौर एवं रानीवाडा में वार्ड शिविर आयोजित किए जाएंगे। स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार वार्डवार कार्यक्रम में शिविर का समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिविर के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन शहरों के संग अभियान में संपादित होने वाले कार्य तत्परता से करते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए है।
-:शिविर में स्थानीय निकाय द्वारा किये जाने वाले कार्य:-
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में स्थानीय निकाय द्वारा किये जाने वाले कार्य यथा-स्टेट ग्रान्ट एक्ट, खांचा भूमि आवंटन, कृषि भूमि रूपान्तरण (90ए), पुरानी आबादी में फ्री होल्ड पट्टे (69ए), कच्ची बस्ती नियमन, निकाय की योजनाओं में पट्टे, नजूल सम्पतियों पर बसी कॉलोनियों के पट्टे, लीज होल्ड पट्टों को फ्री होल्ड पट्टों को बदलना, पूर्व में जारी पट्टों का पुर्नवैध कर पंजीयन करना, लघु अवधि की लीज सम्पति को 99 वर्षीय लीज एवं फ्री होल्ड के पट्टे देना, नाम हस्तान्तरण, पुनर्गठन, उपविभाजन, भू-उपयोग परिवर्तन के तहत पट्टे जारी करना, भवन मानचित्र अनुमोदित करना, निर्माण अवधि विस्तार करना, आवंटन व नीलामी के प्रकरणों में आवंटन पत्र बहाल करना, प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का चिन्हीकरण, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व रोजगार के लिए ऋण आवेदन पत्र प्राप्त करना एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना तथा पथ विक्रेता को पहचान पत्र जारी करना आदि कार्य किये जायेंगे।
-:अन्य विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्य:-
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व पाईप लाईन लीकेज, खराब नल व हैण्ड पम्प ठीक करना, ऊर्जा विभाग द्वारा ढीले तारों को व्यवस्थित करना, भवनों के ऊपर की लाईनों को शिफ्ट करना, बकाया विद्युत कनेक्शन जारी करना, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निकाय क्षेत्र की क्षतिग्रस्त व टूटी सड़कों एवं पुलियाओं की मरम्मत करना, राजस्व विभाग द्वारा मास्टर प्लान क्षेत्र की मरम्मत सिवायचक भूमि को निकायों को हस्तांतरित करना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण, कुपोषण से मुक्ति कार्य तथा चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष योग्यजन को प्रमाण पत्र देना आदि कार्य किये जायेंगे ।
जालोर नगर परिषद
जालोर नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 के लिए 18 से 19 जुलाई, वार्ड संख्या 2 के लिए 21 से 22 जुलाई, वार्ड संख्या 3 के लिए 25 से 26 जुलाई, वार्ड संख्या 4 के लिए 28 से 29 जुलाई तथा वार्ड संख्या 5 के लिए 1 से 2 अगस्त तक वैद्यनाथ महादेव मंदिर बागोडा रोड में शिविर आयोजित होगा। वार्ड संख्या 6 के लिए 4 से 5 अगस्त, वार्ड संख्या 7 के लिए 8 व 10 अगस्त, वार्ड संख्या 8 के लिए 16 से 18 अगस्त, वार्ड संख्या 9 के लिए 22 से 23 अगस्त तथा वार्ड संख्या 12 के लिए 25 से 26 अगस्त तक सामुदायिक भवन लाल पोल के अन्दर जालोर में शिविर आयोजित होगा। वही वार्ड संख्या 10 के लिए 29 से 30 अगस्त, वार्ड संख्या 11 के लिए 1 से 2 सितम्बर, वार्ड संख्या 13 के लिए 6 से 7 सितम्बर, वार्ड संख्या 14 के लिए 8 से 9 सितम्बर, वार्ड संख्या 15 के लिए 12 से 13 सितम्बर तथा वार्ड संख्या 16 के लिए 15 से 16 सितम्बर तक महिला पुलिस थाना, कोतवाली के पास जालोर में शिविर में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कैम्प के प्रथम दिन जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा पट्टे वितरित किए जाएंगे।
नगर पालिका भीनमाल
नगर पालिका भीनमाल के अधिशाषी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने बताया कि नगर पालिका भीनमाल के वार्ड संख्या 20 व 21 के लिए 18 से 19 जुलाई तक राजकीय प्रवेशिका विद्यालय संतोषी माता भीनमाल में, वार्ड संख्या 22 के लिए 21 से 22 जुलाई तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय संतोषी माता के सामने भीनमाल में, वार्ड संख्या 23 के लिए 25 से 26 जुलाई तक राजकीय माध्यमिक विद्यालय संतोषी माता के सामने भीनमाल में, वार्ड संख्या 24 के लिए 28 से 29 जुलाई तक शिव बाल निकेतन स्कूल के पास, वार्ड संख्या 25 के लिए 1 से 2 अगस्त तक इन्दिरा नगर बगीचा में, वार्ड संख्या 26 के लिए 4 से 5 अगस्त तक उच्च प्राथमिक विद्यालय गौशाला रोड, वार्ड संख्या 27 के लिए 22 से 23 अगस्त तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माघ कॉलोनी, वार्ड संख्या 28 के लिए 25 से 26 अगस्त तक राजकीय विद्यालय रेलवे स्टेशन रोड, वार्ड संख्या 29 के लिए 29 से 30 अगस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय विनायकपुरी, वार्ड संख्या 30 तथा 39 के लिए 1 से 2 सितम्बर तक खेल मैदान तलबी रोड, वार्ड संख्या 21 व 40 के लिए 7 से 8 सितम्बर राउमावि भीनमाल, वार्ड संख्या 32 व 33 के लिए 12 से 13 सितम्बर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगजीवन राम कॉलोनी, वार्ड संख्या 34 के लिए 15 से 16 सितम्बर तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं-2 जगजीवन राम कॉलोनी, वार्ड संख्या 35 व 38 के लिए 19 से 20 सितम्बर तक रामदेवजी मंदिर होली चौक, वार्ड संख्या 36 के लिए 22 से 23 सितम्बर तक घमण्डीरामजी का नोहरा तथा वार्ड संख्या 37 के लिए 27 से 28 सितम्बर तक नगर पालिका परिसर में आयोजित होगा।
नगर पालिका सांचौर
नगर पालिका सांचौर के अधिशाषी अधिकारी हरीश चंद्र गहलोत ने बताया कि नगर पालिका सांचौर के वार्ड संख्या 1 के लिए 18 से 19 जुलाई तक लोहारों के घर के पास में, वार्ड संख्या 2 के लिए 21 से 22 जुलाई तक शोभालेश्वर मंदिर में, वार्ड संख्या 3 के लिए 25 से 26 जुलाई तक सार्वजनिक सभा भवन हनुमान मंदिर में, वार्ड संख्या 4 के लिए 28 से 29 जुलाई तक राजपूत बोर्डिंग में, वार्ड संख्या 5 के लिए 1 से 2 अगस्त तक अग्निशमन केन्द्र में, वार्ड संख्या 6 के लिए 4 से 5 अगस्त तक आयुर्वेदिक अस्पताल में, वार्ड संख्या 7 के लिए 8 एवं 10 अगस्त को गोगाजी का मंदिर में, वार्ड संख्या 8 के लिए 16 से 17 अगस्त तक नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला में, वार्ड संख्या 9 के लिए 22 से 23 अगस्त तक नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला में, वार्ड संख्या 10 के लिए 25 से 26 अगस्त तक नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला में, वार्ड संख्या 11 के लिए 29 से 30 अगस्त तक हनुमान मंदिर के पास मुजिया वास में, वार्ड संख्या 12 के लिए 1 से 2 सितम्बर तक नेहरू रंग मंच में, वार्ड संख्या 13 के लिए 6 से 7 सितम्बर तक नेहरू रंग-मंच में, वार्ड संख्या 14 के लिए 12 से 13 सितम्बर तक तपावास चौक में तथा वार्ड संख्या 15 के लिए 15 से 16 सितम्बर तक नगर पालिका कार्यालय में शिविर आयोजित होगा।
रानीवाडा
नगरपालिका रानीवाडा के अधिशाषी अधिकारी एवं तहसीलदार रामलाल ने बताया कि नगरपालिका रानीवाडा के वार्ड संख्या 2 के लिए 18 जुलाई को आम चोहटा कोट की ढाणी, वार्ड संख्या 3 के लिए 20 जुलाई को वाल्मीकि आश्रम के पास, वार्ड संख्या 4 के लिए 22 जुलाई को नट कॉलोनी स्कूल के पास, वार्ड संख्या 5 के लिए 25 जुलाई को हनुमान मंदिर के पास, वार्ड संख्या 6 के लिए 27 जुलाई को आम चोहटा(आमपुरा), वार्ड संख्या 7 के लिए 29 जुलाई को पुरानी पंचायत समिति के पास, वार्ड संख्या 8 के लिए 1 अगस्त को रामदेव मंदिर के पास, वार्ड संख्या 9 के लिए 3 अगस्त को भीलों का वास, वार्ड संख्या 10 के लिए 4 अगस्त को खेडा हनुमान जी मंदिर के पास, वार्ड संख्या 11 लिए 5 अगस्त को गरबा चौक, वार्ड संख्या 12 के लिए 8 अगस्त को श्रीमाली का वास, वार्ड संख्या 13 के लिए 10 अगस्त को देवीसिंह जी की दुकान के पास, वार्ड संख्या 14 के लिए 16 अगस्त को भीलों का वास, वार्ड संख्या 15 के लिए 18 अगस्त को आखरिया, वार्ड संख्या 16 के लिए 28 अगस्त को हाईस्कूल के पास आयोजित होगा। वही वार्ड संख्या 17 के लिए 24 अगस्त को, वार्ड संख्या 18 के लिए 26 अगस्त को , वार्ड 19 के लिए 29 अगस्त को, वार्ड 20 के लिए 31 अगस्त को नगरपालिका भवन में शिविर आयोजित होगा जबकि वार्ड संख्या 21 के लिए 2 सितम्बर को बस स्टैण्ड बडगांव रोड में शिविर आयोजित होगा।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें