कोविड वैक्सीन: 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी नागरिक लगवा सकेंगे प्रिकोशन डोज - JALORE NEWS
![]() |
All-citizens-of-18-years-and-above-will-be-able-to-get-precoction-dose |
कोविड वैक्सीन: 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी नागरिक लगवा सकेंगे प्रिकोशन डोज - JALORE NEWS
जालोर ( 15 जुलाई 2022 ) कोरोना को हराना है तो टीका जरूर लगवाना है। चिकित्सा विभाग की ओर से 15 जुलाई से 18 साल से उपर की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के तहत भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव दिनांक 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक 75 दिन के लिये आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इसके तहत 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को 15 जुलाई से 75 दिन तक सरकारी कोविड वैक्सिनेशन केन्द्रों पर प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाई जाएगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.एस. भारती ने बताया कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक सभी ऐसे लाभार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी नागरिक जिनकों कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लिये हुए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके है, ऐसे लाभार्थियों को सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें