जसवंतपुरा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सामने विद्युत ट्रासफोर्मर से जमीन में विद्युत प्रवाह - JALORE NEWS
![]() |
Villagers-demanded-to-install-the-transformer-at-another-place |
ग्रामीणों ने ट्रासफोर्मर दुसरी जगह लगाने की मांग की - Villagers demanded to install the transformer at another place
जालोर ( 15 जुलाई 2022 ) जसवंतपुरा स्थानीय महात्मा गांधी अग्रेजी माध्यम स्कूल के मुख्य दरवाजे के ठिक पास विद्युत विभाग का ट्रासफोर्मर लगा है रात को बरसात होने पर ट्रासफोर्मर में शोर्ट सर्किट हो गया जिससे विद्युत प्रवाह जमीन पर आ गया। स्कुल में आने जाने वाले छात्र छात्राऐं जैसे ही ट्रासफोर्मर के पास से गुजरे उनका शरीर में हल्का विद्युत प्रवाह होने से कांपने लगा
जिस पर मौके पर उपस्थित ग्रामीण रामसिंह धुरपडा ने ट्रासफोर्मर के आगे कांथें लगवा कर कनिष्ट अभियंता विद्युत को फोन करके सुचना दी जिस पर विद्युत विभाग द्वारा विद्युत प्रवाह को ठिक कर दिया मगर भविष्य में कोई बडा हादसा होने की आशंका से विभाग से मांग कर ट्रासफोर्मर को सुरक्षित दुसरी जगह लगवाने की मांग की।
साथ ही सबसे पुराना ट्रासफोर्मर जो पुराने तहसील भवन के पास लगा है वह भी मुख्य सडक के एकदम नजदीक लगा है जिससे वहा पर भी बडा हादसा हो सकता है।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact 👇
एक टिप्पणी भेजें