श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा गुरु पुर्णिमा को भव्य कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
Grand-program-organized-by-Brahmin-Swarnakar-Yuva-Sangathan-on-Guru-Purnima |
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा गुरु पुर्णिमा को भव्य कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 15 जुलाई 2022 ) मोदरान स्थानीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के आराध्य गुरुदेव अणदारामजी धाम मोदरान मे श्री अणदेश्वर वाटिका परिसर मे षष्ठम गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम धुमधाम से आयोजित हुआ।
जानकारी के बुध व गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम गुरु पूजन एवं महाआरती की गई, पूरे दिन मंदिर मे जालोर जिले सहित कई राज्यों केन समाज बंधुओं का तांता लगा रहा, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने गुरुदेव के दर्शन पूजन कर समाज मे खुशहाली की कामना की एवं भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया।
शाम को वाटिका परिसर मे 7 से 8 हजार समाजबंधु सपरिवार उपस्थित रहे एवं भोजन प्रसाद ग्रहण किया, रात्रि मे विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ, भजन गायक संत कन्हैयालाल, अंकुश माली, मधुबाला राव ने गुरु वन्दना एवं शानदार भजनों की प्रस्तुति दी, गायक संत कन्हैयालाल ने अणदारामजी का प्रसिद्ध भजन सतगुरु आया पावणा, केड़ी केड़ी महिमा कीजे... सहित गुरु महिमा के भजन गाये, नृत्यांगना नूतन गहलोत, दीपिका राव द्वारा शानदार नृत्य पेश किये साथ ही राहुल राजस्थानी ने काली, दुर्गा की झांकियां एवं भवाई नृत्य पेश किया।
अगले वर्ष के कार्यक्रम के लिए चढ़ावों की बोलियां बोली एवं इस वर्ष के चढ़ावा लाभार्थियों का साफा, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया, कार्यक्रम रात भर जारी रहा।
दूसरे दिन गुरुवार सुबह दस बजे प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भामाशाह एवं अतिथियों के हाथों 110 प्रतिभाओं को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर मंच पर स्मृति चिन्ह, गिफ्ट एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही समाज की बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेकर एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किए गये उन्हें भी मंच पारितोषिक प्रदान किया गया, 18 ग्रुप द्वारा भाग लिया गया।
समाज की 30 महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता मे भाग लिया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये।
कार्यक्रम समापन के बाद हजारों समाजबंधुओं ने प्रसाद ग्रहण कर प्रस्थान किया।
कार्यक्रम मे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री रविशरणानंदगिरी महाराज लालावाड़ा, पालनपुर का सानिध्य रहा, महाराज ने अपने उद्बोधन मे गुरु पूर्णिमा का महत्व बताया, उन्होंने कहा कि, हिन्दू धर्म मे सभी पर्वों से बड़ा पर्व गुरु पूर्णिमा होता हैं, क्योंकि मनुष्य को गुरु ही सच्ची राह दिखाकर मुक्ति का मार्ग दिखाता हैं, उन्होंने संत शिरोमणि अणदारामजी के जीवन वृत्तांत सुनाकर समाज को उनके बताये रास्ते पर चलने की सीख दी।
दो दिवसीय कार्यक्रम मे हजारों लोगों के लिए वाटिका एवं मंदिर परिसर मे ठहरने की व्यवस्था रखी, श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अलग अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लेकर आगन्तुक मेहमानों के लिए शानदार व्यवस्थाएं संभाली जिससे सभी लोगों ने संगठन की वाहवाही की।
कार्यक्रम मे रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दौलतराम, रामाकिशन सोनी पूर्व एसडीएम सांचौर सहित समाज के जालोर जिले के अलावा पाली, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर जिले से एवं अहमदाबाद, डीसा, धानेरा, मुम्बई, तिरूचि आदि से प्रवासी समाजबंधु भी शामिल हुए।
पूरे कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाओं सहित करीब 6 से 7 हजार लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्री ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन एवं श्री अणदारामजी सेवा संस्थान मोदरान के सामाजिक कार्यों की समाजबंधुओं ने तारीफ की।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें