सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मिलेगा निजी अस्पतालों में 72 घंटों तक निःशुल्क आपातकालीन उपचार - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Minister-Chiranjeevi-Road-Safety-Scheme |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना - Chief Minister Chiranjeevi Road Safety Scheme
जालोर ( 15 जुलाई 2022 ) सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को अब निजी अस्पतालों में भी 72 घंटे तक निःशुल्क आपातकालीन उपचार मिल सकेगा। चाहे घायल व्यक्ति राजस्थान या अन्य प्रदेश का निवासी हो। राज्य सरकार ने सड़क हादसों में होने वाले मृत्यु को कम करने तथा घायलों को तुरन्त उपचार मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी सड़क सुरक्षा योजना शुरू की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि योजना के तहत घायल व्यक्ति का इलाज केवल वे ही निजी अस्पताल कर सकेंगे, जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होंगे एवं योजना में शामिल सरकारी अस्पतालों में यह व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए घायलों को कई पहचान या पात्रता नहीं बतानी पड़ेगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार घायल व्यक्ति का बिना किसी पहचान एवं पात्रता के योजना में शामिल प्रदेश के निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज किया जाएगा।
योजना में शामिल किये गये 182 पैकेज
सीएमएचओं डा. देवल ने बताया कि इस योजना में प्रदेश के साथ ही अन्या राज्यों के घायलों का इलाज भी अस्पतालों को करना पडेगा, जो मरीज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र नहीं है, उन्हे दुर्घटना के प्रथम 72 घण्टों के दौरान संबधित अस्पतालो में सामान्य चिकित्सा के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
उन्होने बताया कि योजना में अब 182 पैकेज शामिल किए गए है, जिनमें दुर्घटना घायल व्यक्तियों का उपचार किया जा सकेगा। इन पैकेजों को दो श्रेणियों मंे बांटा गया है। इसमें पहली श्रैणी में एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा उपचार और दुसरी श्रैणी में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपचार का पैकेज बुक किए जा सकेंगे।
राज्य सरकार ने आदेश जारी किए है घायल व्यक्ति की पहले जान बचाने लिए अस्पतालों को पहले मरीज का इलाज करना होगा। इसके बाद पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सूचना देनी होगी। दुर्घटना में घायल व्यक्ति के उपचार पर होने वाले खर्च का भुगतान संबंधित अस्पताल को राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा किया जाएगा, लेकिन इस खर्च की राशि का पुनर्भरण परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा त्रैमासिक आधार पर किया जाएगा।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें