संत शिरोमणि लिखमीदास जी के जयंती महोत्सव पर भामाशाह व समाज के गोरवो का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
Bhamashah-and-the-pride-of-the-society-were-honored-on-the-birth-anniversary-of-Sant-Shiromani-Likhmidas |
संत शिरोमणि लिखमीदास जी के जयंती महोत्सव पर भामाशाह व समाज के गोरवो का हुआ सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 15 जुलाई 2022 ) माली समाज जालौर द्वारा जालौर शहर में संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज की जयंती महोत्सव के दौरान समाज गौरव व भामाशाहो के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माली समाज सदस्य एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया की सम्मान कार्यक्रम में कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह, समाज के डॉक्टरगण,समाज के अधिवक्ता गण,समाज के चार्टर्डअकाउंटेंट,समाज के पार्षदगण, प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत आदि समाज बंधुओं का साफा दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में प्रकाश परमार रमेश सोलंकी सहित कई वक्ताओं ने उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में समाज के हजारों लोगों ने प्रसादी ली। कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गोविंद टाक आयुक्त महिपाल सिंह ने भी शिरकत की।
आयोजन मंडल के विक्रम सोलंकी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वजाति बंधुओं का हृदय की गहराइयों से आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में मंच संचालन राजू माली ने किया।
कार्यक्रम में विक्रम सोलंकी मंगलाराम साँखला सुरेश सुंदेशा दिनेश महावर मुकेश सुंदेशा देशराज सोलंकी नारायण सोलंकी माली समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष सावलाराम सांखला ओटाराम सुंदेशा मदन सोलंकी सांवलाराम परिहार मांगीलाल परिहार लक्ष्मण सिंह सांखला नेनाराम माली हरीश गहलोत मोहनलाल गणपत सोलंकी प्रकाश गहलोत प्रकाश परमार महावीर परमार रमेश सोलंकी चेलाराम सोलंकी सुरेश सोलंकी वरदाराम राजू भाई गहलोत शंकर गहलोत तगाराम कस्तूराराम परिहार हुक्मीचंद सोलंकी पुखराज माली नरेंद्र सोलंकी मुकेश सांखला लहरीराम सुंदेशा रामसा माली मोहनलाल माली खसाराम सांखला लहरिराम सोलंकी सहित कहीं माली समाज के वरिष्ठ जन पंचगण माताएं बहने युवा साथी भारी संख्या में उपस्थित थे।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp 👇wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें