जालोर जिले के एक किसान परिवार का बेटा कर रहा बॉलिवुड मे जिले का नाम गौरवान्वित - JALORE NEWS
![]() |
My-first-priority-is-to-figh-boldly-without-giving-up-in-difficult-situations-Dr.-Parmar |
कठिन परिस्थितियों मे हिम्मत न हार कर डटकर मुकाबला मेरी पहली प्राथमिकता -डॉ.परमार - My first priority is to fight boldly without giving up in difficult situations - Dr. Parmar
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान ( 8 जुलाई 2022 ) जालोर जिले के एक किसान परिवार से सम्बंध रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता डॉ.कान्तिलाल परमार ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत न हारकर डटकर सामना कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखकर एक इतिहास रच कर जालौर जिले का नाम देश और विश्व में कर तहलका मचा दिया।
मात्र 27 वर्ष के युवा दिलों की धड़कन और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत डॉ. कान्तिलाल परमार ने बॉलीवुड में प्रवेश कर जिले को एक तोहफा देकर गौरवान्वित किया हैं।
परमार जालौर जिले के उम्मेदाबाद गाँव की शख्सियत किसान परिवार से तालुक रखने वाले एक बहुजन समाज एवं बहुजन नायक डॉ. कान्तिलाल परमार ने आज शुरुआत से लेकर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पहचान बनाकर देश ही नहीं अपितु विश्व में अपना डंका बजाकर एक दुनिया भर में अपनी अलग ही पहचान बनाई हैं।
डॉ. परमार आज अपने परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके चर्चे देश भर में होते रहते हैं। जिन्होंने अपने दम से आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रथम मूवी " एक ब्लैक नाईट " में अभीनय कर अपने अहम और महत्वपूर्ण किरदार सीआईडी का निभाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक अमित छाप छोड़कर डंका बजाकर अपनी पहचान बनाई हैं।
उस मूवी में शानदार रोल और अहम जिम्मेदारी निभाने के बाद मुझे अब दुसरीं मूवी " युद्ध एक्शन " मूवी में चयन हुआ हैं। जिसमें विलेन और कॉमेडियन का अहम और महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। इनके पिता मिस्त्री भोलाराम परमार पेशे से किसान हैं। जिन्होंने रात दिन मेहनत कर अपने लाडले पुत्र को आज इस मुकाम और मंजिल तक पहुंचाने में अपनी अहम और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और आज उन्हें गर्व है, पूरे परिवार को की आज उनका बेटा डॉ. परमार एक छोटे से गाँव से पलकर बॉलीवुड में देश और दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं।
मात्र 27 वर्ष की छोटी सी उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थान प्राप्त करना वाकई में एक बहुत बड़ी उपलब्धि कहे तो इसमें कोई अतिश्योक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं।
आखिर डॉ. परमार कैसे पहुंचे इस मुकाम पर-
यह जानने के लिए हम सीधा रुख करते हैं, आइए जानते हैं। :
1.पत्रकार : आपने यह मुकाम कैसे प्राप्त किया? और आपने यह मंजिल कैसे प्राप्त की ?
1. अभिनेता : डॉ. परमार : यहाँ तक पहुँचने में मेरी ज़िंदगी में मुझे कई तरह की बाधाओं और विपदाओं एवं कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सच कहूं तो आज मैने अपनी जिंदगी में कठिनाइयां और परेशानियों का सामना किया तब जाकर आज यह मुकाम प्राप्त किया। मैंने ईमानदारी से उस कठिनाइयों का सामना किया उसी का परिणाम यह हैं।
2. पत्रकार : आपको बॉलीवुड में जाने की प्रेरणा कहाँ से मिली ?
2. मुझे बॉलीवुड में जाने की प्रेरणा एक्टर गजेन्द्र सिंह, सुनीत गौतम, अभिनेत्री रीता रावत, नेहा वर्मा, पूरे परिवार, दोस्तों और समाजबंधुओं का साथ मिला उसी की प्रेरणा हैं, की आज इस मुक़ाम पर हूँ।
4.पत्रकार : क्या आपने कभी सोचा था कि आप कभी बॉलीवुड क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाओगे या बॉलीवुड क्षेत्र में जाओगे ?
अभिनेता : जी नहीं। बस मेहनत करते रहे और आप जैसे दोस्तों, गुरुजनों , माता पिता और परिवार का साथ और सपोर्ट मिलता रहा उन्हीं की बदौलत आज इस मुकाम पर हूँ। और विशेषकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की ही देन हैं। कि आज यह मुकाम प्राप्त किया।
5.बॉलीवुड क्षेत्र में जाने का श्रेय किसे देना चाहोगे?
बॉलीवुड एक्टर : बॉलीवुड में शामिल होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। मेरी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उम्मेदाबाद जालोर से ही हुई हैं। प्रवीण भाटी, के.एन.भाटी का भी विशेष मार्गदर्शन रहा। और कक्षा 6 से 12 वीं तक शिक्षा जोधपुर स्थित मण्डोर के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय आवासीय विद्यालय मण्डोर से हुई। उसमें सुरेशा राम मेहरा, डॉ. समीर नवल, डॉ. अर्चना नवल, मीनू पुनिया, किशनाराम वणल,पुनीता ओझा, महेन्द्र माथुर, सुनील नोगिया, सुमित्रा सारण, कृष्णा खींची का भी विशेष मार्गदर्शन रहा।
6.बॉलीवुड एक्टर डॉ. कान्तिलाल परमार आप आगे क्या करना चाहते हो?
बॉलीवुड एक्टर : जी हां अब हम बॉलीवुड क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।
7.पत्रकार : आप हमारे पाठकों व दर्शकों को जागरूकता के लिए अन्तिम संदेश किस प्रकार देंगे ?
बॉलीवुड एक्टर डॉ. परमार : मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से सभी पाठकों को कहना चाहूंगा कि आप हमेशा अपनी ज़िंदगी में सकारात्मक सोचे तथा जिंदगी में कई तरह की बाधाएं आ जाये फिर भी घबराना नहीं हैं। और साथ ही हमें किसी की बातों में नहीं आकर आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें और जिंदगी में कभी भी बाधाओं और कठिनाइयों से बिना घबराए हुए मेहनत करते रहो, जरूर एक न एक दिन सफलता मिलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें