भाजपा नगर मंडल जालोर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
BJP-Nagar-Mandal-Jalore-submitted-a-memorandum-to-the-District-Collector |
भाजपा नगर मंडल जालोर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालौर ( 8 जुलाई 2022 ) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जालौर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर निशांत जैन को सोशल मीडिया पर चल रहे आपत्तिजनक अश्लील वीडियो क्लिप के साथ माननीय सांसद महोदय का नाम जोड़कर बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को लेकर नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी व नगर परिषद उप सभापति अम्बालाल व्यास के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा l
ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा माननीय सांसद महोदय देवजी एम पटेल की छवि को धूमिल करने के लिए आपत्तिजनक अश्लील वीडियो क्लिप में उनका नाम जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी इस प्रकार किसी प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि को बदनाम करने के लिए ऐसे षड्यंत्र रचे जा रहे हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है इस प्रकार घृणित फर्जी वीडियो क्लिप बनाकर माननीय सांसद महोदय के चरित्र को बदनाम करने की नाकाम कोशिश करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर समाज के सामने लाया जावे तथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जावे यदि समय रहते इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपियों के हौसले बुलंद हो जाएंगे इस कारण इस प्रकार का कृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे।ज्ञापन के साथ शहर की समस्याओं को लेकर मौखिक रूप से चर्चा की।
ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास नगर महामंत्री दिनेश महावर नगर उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर नगर मंत्री महेंद्र राठौड़ ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी जिला मंत्री भूरसिंह जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश राजपुरोहित पार्षद दिनेश बारोट ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष जोगेश सेन एडवोकेट केसर सिंह राजपुरोहित भंवरलाल सुथार ओम प्रकाश सोनी सहित कहीं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें