रोडवेज बस और मिनी ट्रक की भिड़ंत , 2 की मौत : NH - 325 पर हादसा , 1 बच्ची और ट्रक ड्राइवर ने तोड़ा दम - JALORE NEWS
![]() |
Roadways-bus-and-mini-truck-clash |
रोडवेज बस और मिनी ट्रक की भिड़ंत , 2 की मौत : NH - 325 पर हादसा , 1 बच्ची और ट्रक ड्राइवर ने तोड़ा दम - JALORE NEWS
जालोर ( 3 जुलाई 2022 ) जालोर जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर लेटा गांव के पास जिले के मुख्य मार्ग सांडेराव बालोतरा एनएच 325 पर शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे सरकारी शराब से भरे मिनी ट्रक व रोडवेज बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बस में सवार एक मासूम 5 माह की बच्ची सहित मिनी ट्रक के चालक की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
जिनको जालोर के घटना की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर निशांत जैन, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी. जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे रोडवेज डिपो से परीक्षार्थियों को एग्जाम दिलाने के लिए जोधपुर के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी. लेटा गांव के बाहर बने जीएसएस के पास सामने से सरकारी शराब लेकर आ रहे मिनी ट्रक ने बस को अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्रक चालक धर्मपाल मीणा व 7 माह की मासूम काव्या पुत्री मनोहरदास संत आलासन की मौत हो गई.
मौत घटना के चलते सड़क मार्ग पर जाम लग गया. कोतवाली थाने से एसआई विशाल कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और बस व ट्रक को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाकर यातायात शुरू करवाया. हादसे की सूचना पर जालोर उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ गजेन्द्र सिंह व पीएमओ एसपी शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक उपचार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
घायलों को राजकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया ।
कोतवाली SI विशाल कुमार ने बताया कि जालोर मुख्यालय से महज 4KM दूर लेटा मार्ग पर सुबह करीब 10.30 बजे रोडवेज बस और मिनी ट्रक की आमने - सामने की भिड़ंत हो गई । हादसे में बस में सवार 6 महीने की मासूम काव्या निवासी आलासन जालोर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं , ट्रक ड्राइवर सीकर निवासी धर्मपाल मीना गंभीर रूप से घायल हो गया । उसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया ।
वहीं , अन्य घायलों को 108 की सहायता से राजकीय ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया । हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली SI विशाल कुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे । उन्होंने जेसीबी की सहायता से बस और ट्रक को दूर करवाकर भिड़ को अलग किया । वहीं , वाहनों कि लम्बी कतार होने पर यातायात प्रभारी लीला चौधरी सहित टीम ने यातायात सुचारू करवाया गया । मिनी ट्रक में सरकारी शराब भरी हुई थी , जो जालोर
इनका कहना है कि
जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि बस चालक ड्राइवर की समझदारी से सभी यात्रीं आज सुरक्षित रहे हैं! बस ड्राइवर ने अपनी समझदारी दिखाये हुए बस को साईड में खडी़ कर दिया गयी है! जिससे बस ड्राइवर का ध्यानवाद व्यक्त करता हूँ मैं, और परिवहन विभाग के निवेदन करना चाहूंगा की ऐसे ड्राइवर को वाहन चालन का लाईसेंस नहीं देना चाहिए और बडी वाहनों के ड्राइवर ओवरटेक करते दिखाई देना पर लाईसेंस रद्द कर देना चाहिए जिससे भविष्य में कभी बड़ी घटनाओं होने से रोक लगा जा सकें! लाईसेंस देना से पहले ड्राइवर की जांच पड़ता करने के बाद ही लाईसेंस देवें.
MLA और कलेक्टर पहुंचे ट्रॉमा सेंटर वहीं
बस और ट्रक की दुर्घटना में घायल यात्रियों की सूचना पर जालोर उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़ मौके पर पहुंचकर घायलों का डॉक्टर की सहायता से इलाज शुरू करवाया । वहीं , गंभीर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अन्य अस्पतालों में रेफर पर किया गया । जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे । इसके बाद घायलों से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे । घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी व अस्पताल टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए जिला कलेक्टर निशांत जैन ने मुलाकात कर घायलों से हादसे की ली जानकारी ली । वहीं ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों को घायल यात्रियों के इलाज में कोताही नहीं बरते के दिए निर्देश । अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल , एसडीएम दिनेश धाकड़ , सीएमएचओ डॉ . गजेन्द्र सिंह , पीएमओ एस.पी. शर्मा मौजूद रहे ।
ये घायल ,
बस ड्राइवर रेफर रोडवेज चालक भैराराम ( 40 ) पुत्र छोगाराम निवासी सांचौर को जोधपुर रेफर किया गया । घायलों में राहुल ( 22 ) , मंगलाराम ( 25 ) पुत्र रामनिवास निवासी नागौर , तेजचरण ( 28 ) पुत्र कपुराराम निवासी रामदेव कॉलोनी जालोर , मेलन परिहार ( 24 ) पुत्र तेजचरण निवासी रामदेव कॉलोनी , कान्हाराम ( 65 ) पुत्र हीराराम निवासी पाली , कपूराराम ( 68 ) निवासी रामदेव कॉलोनी , भरत कुमार ( 18 ) पुत्र अशोक , निवासी जोधपुर , नारायणलाल ( 30 ) पुत्र भानाराम , गायत्री ( 26 ) निवासी आलासन , इनादेवी ( 35 ) निवासी जावाल सिरोही , केशर देवी ( 38 ) निवासी सियाना , सरोज ( 60 ) निवासी जोधपुर , पूजा ( 18 ) निवासी रामसीन , मंजू देवी ( 50 ) निवासी इंद्रापुरी कॉलोनी जालोर , जितेन्द्र सिंह ( 32 ) पुत्र दातारसिंह कंडक्टर निवासी बाला , खरगी देवी ( 38 ) , अणसी ( 22 ) , जोगाराम ( 50 ) , सुनीता ( 22 ) , भंवर कंवर ( 49 ) , कमला ( 40 ) , पूजा ( 17 ) , गौतम घायल हो गए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Tikam pal
जवाब देंहटाएं