जिले में अनीमिया रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है मिशन सुरक्षा चक्र - JALORE NEWS
Anemia-identification-will-be-based-on-symptoms |
लक्षणों के आधार पर होगी अनीमिया की पहचान - Anemia identification will be based on symptoms
जालौर ( 3 जुलाई 2022 ) राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिले में कुपोषण एवं अनीमिया की दर को कम करने के लिए मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं ।
जिसके तहत जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं वही 5 से 19 वर्ष तक मेल फीमेल बच्चों की स्क्रीनिंग आशा कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर की जा रही है।जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर अनीमिया की रोकथाम के लिए जांच कर बालिकाओं,गर्भवती माताओं को आईएफए टैबलेट देकर उपचार किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा वर्कर्स द्वारा सर्वे के दौरान अनीमिक लक्षण पाए जाने वाले बच्चो की एएनएम द्वारा हिमोग्लोबिन जांच की जा रही हैं जिसमे अनीमिया की पुष्टि होने पर बच्चो को आईएफए टैबलेट एवं सिरप देकर उपचार किया जा रहा है इसके अतिरिक्त 19 साल से ऊपर सभी महिलाओं का सर्वे किया जाएगा इनमें भी अनीमिक पाए जाने पर उनकी जांच कर इलाज किया जाएगा ।जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नू ने बताया कि अब तक जिले में 1 लाख से अधिक लोगो की सर्वे द्वारा स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं जिसमे लक्षणों के आधार पर 3200 से अधिक अनीमिक पाए गये हैं तथा 50 हजार से अधिक लोगो की हिमोग्लोबिन की जाँच की जा चुकी हैं इसमें 3500 से अधिक लोगो का हिमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम पाया गया हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें