जालोर में PTET में पकड़े 3 फर्जी परीक्षार्थी : दूसरी की जगह दे रहे थे एग्जाम , 2 युवती और एक युवक को पकड़ा - JALORE NEWS
![]() |
3-fake-candidates-caught-in-PTET-in-Jalore |
जालोर में PTET में पकड़े 3 फर्जी परीक्षार्थी : दूसरी की जगह दे रहे थे एग्जाम , 2 युवती और एक युवक को पकड़ा - JALORE NEWS
जालोर ( 3 जुलाई 2022 ) जालोर जिले में रविवार को आयोजित प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( PTET ) में 3 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा है ।आरोपी 2 युवती और 1 युवक दूसरे परीक्षार्थी की जगह एग्जाम दे रहे थे । जिले में 39 सेंटर पर रविवार सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया ।
प्रदेश के करीब 1400 बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड तथा बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ( PTET - 2022 ) का आयोजन रविवार सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक किया गया । PTET का आयोजन जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से किया गया ।
हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानार डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के रविजन में निरंजन प्रतापसिंह थानाधिकारी आहोर के नेतृत्व में थाना हाजा पर आज दिनाक 03.07.2022 को इसके लिए जालोर में 39 सेंटर बनाए गए थे । एग्जाम के दौरान फ्लाइंग टीम ने सांवरी पुत्री रुगनाथ राम विश्नोई निवासी सरनाऊ की जगह फर्जी परीक्षार्थी बाला पुत्री बाबूलाल विश्नोई निवासी सरनाऊ एग्जाम सेंटर भेसवाड़ा से पकड़ी की गई । वहीं , रोशनी पुत्री रघुनाथ विश्नोई निवासी सरनाऊ की जगह फर्जी परीक्षार्थी बाला पुत्री नरसी राम विश्नोई निवासी सरनाऊ और तीसरे परीक्षार्थी प्रह्लाद राम पुत्र लाला राम निवासी टीटोप की जगह पन्ना राम पुत्र केसाराम चौधरी टिटोप संस्कार स्कूल से पकड़ा गया ।
इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखी ।कलेक्टर ने आहोर चौराहा स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल , इमानुएल मिशन स्कूल , जीडीए विद्या भारती स्कूल स्थित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं को जांच कर आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु भी साथ रहे ।
उक्त तीनों के विरूद्ध प्रकरण संख्या 211 , 213 दिनांक 03.07.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 बी भादस व 4/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 1992 में दर्ज कर प्रकरण में अग्रीम अनुसाधान जारी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें