सगाई उपलक्ष में पौधा रस्म अनुठी पहल पुराराम कुमावत - JALORE NEWS
![]() |
Plant-rituals-in-engagement-cooperator-Puriram-Kumawat |
सगाई उपलक्ष में पौधा रस्म अनुठी पहल पुराराम कुमावत - JALORE NEWS
जालोर ( 3 जुलाई 2022 ) उपखंड सुमेरपुर में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के बैनर तले जाखानगर स्थित नंदी गौशाला में सगाई उपलक्ष में पौधा रस्म कार्यक्रम का आयोजन रखा गया,
पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि आशापुरा स्वीटस शिवगंज की ओर से पुराराम कुमावत ने अपने पुत्र जगदीश की सगाई के उपलक्ष में 8 फीट के 21 पौधे भेट कर पौधा रस्म अभियान का हिस्सा बने, साथ ही प्रत्येक वर्ष 11 पौधे लगाने का संकल्प लिया,
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन काल में एक पौधा नहीं लगता है तो उसे पेड पौधो की लकड़ी मे जलने का नैतिक अधिकार नहीं है पुराराम कुमावत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों में शुभ कार्यो का शुभारंभ पौधा रस्म से करे यही समय ही मांग है, आओ मिलकर धरती का श्रृंगार करे
गौशाला अध्यक्ष रूपाराम देवडा,उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को जन्म दिन, पुण्यतिथि, शादी समारोह में पौधा रोपण का संकल्प दिलवाया, पुर्वजो की स्मृति में पौधा रोपण अनिवार्य है
इस पौधा रस्म अभियान में समाज सेवी नैंनमल सोनी, रूपाराम देवडा, लालचंद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल,शान्तिलाल देवडा,वरदाराम कुमावत,सकाराम माली, राहुल मालवीय, बाबुलाल घांची, नरेश कुमावत,पौधा मिशन सहयोगी पोकरमल कुमावत, पन्नालाल वेराजेतपुरा, कान्हा राम देवासी, प्रतापराम देवासी, दिनेश माली, महेश कुमार, उपस्थित रहे
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें