जिला कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Peace-of-PTET-examination |
पीटीईटी परीक्षा का शांति पूर्वक आयोजन - Peace of PTET examination
जालोर ( 3 जुलाई 2022 ) जिले में 39 परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को पीटीईटी परीक्षा-2022 का शांति पूर्वक आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय जालोर, आहोर व सायला उपखण्ड मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम किए गए एव गठित उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवथाए जांची गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने भी औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखी, जिला कलेक्टर ने आहोर चौराहा स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, इमानुएल मिशन स्कूल, जीडीए विद्या भारती स्कूल स्थित परीक्षा केंद्रों पर पहुंच परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं को जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु भी साथ रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें