पौधा-रस्म समय की मांग दंपति विमला देवी-पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत - JALORE NEWS
![]() |
Planting-ceremony-is-the-need-of-the-hour-couple-Vimala-Devi-Environment |
पौधा-रस्म समय की मांग दंपति विमला देवी-पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत - JALORE NEWS
सिरोही ( 18 जूलाई 2022 ) एक व्यक्ति एक व्यक्ति पौधा मिशन के बैनर नंदी गौशाला जाखानगर में श्रावण महीने में दंपति सहित पौधा रस्म का आयोजन रखा है
कार्यक्रम में पौधा रस्म प्रणेता पर्यावरण प्रेमी दंपति ओमप्रकाश कुमावत धर्म पत्नी विमला देवी ने श्रावण महीने के पहले सोमवार को गायत्री मंत्रो के साथ पौधा रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, बताया कि पौधा रस्म समय की मांग है
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया श्रावण महीने में पहले सोमवार को योग दर्शन दल शिवगंज के समाज सेवी संजय सोनी की 50 फीट का टी गार्ड भेट की घोषणा की, बढते हुए प्रदुषण को पौधा रस्म अनिवार्य पद्धति है आमजन से अपील है पौधे के साथ टी गार्ड भी भेट करे, पौधे लगाना ही उचित नहीं है उसकी सुरक्षा अनिवार्य है
कार्यक्रम में गौशाला उपाध्यक्ष लालचंद अग्रवाल, समाज सेवी प्रकाश अग्रवाल व राजेश कुमार मालवीया ने श्रावण महीने में अधिक से अधिक पौधा रस्म अपनाओ की अपील की, साथ ही बताया कि नंदी गौशाला में पौधा मिशन व जन सहयोग से नीम, गुलर, जामुन, पीपल,बरगद , अशोक वृक्ष, कल्पवृक्ष, बिल्व पत्र , सफेद आक, काला धतुरा,कदम, चम्पा सहित 60 से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं समय समय पर पौधा मिशन द्वारा सर्वे कर पौधे के सुरक्षा की निगरानी की जा रही है
पौधा रस्म कार्यक्रम में समाज सेवी लालचंद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार मालवीया, पौधा रस्म प्रणेता व पर्यावरण प्रेमी दंपति विमला देवी -ओमप्रकाश कुमावत, कान्हा राम देवासी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें